Ind vs Eng Women's T20 World Cup: टी-20 महिला वर्ल्ड कप में आज (18 फ़रवरी) भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम (England team) ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। टीम के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने सबसे अधिक 50 रनों (42 गेंद) की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि, एमी जोन्स (Amy Jones) ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया से रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके। लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 11 रनों से ये मैच हार गई।टीम इंडिया 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। मगर, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि, इंग्लैंड टीम 6 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। इंग्लिश टीम का नेट रन रेट काफी बेहतर है।इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद ख़राब पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें हर बार भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन, भारतीय प्रशंसक हार-जीत को पीछे छोड़ते हुए अपनी टीम के समर्थन में खड़े रहे। यह मैच कैखेबा में खेला गया था। बता दें, पोर्ट एलिजाबेथ (Port Elizabeth) का नाम बदलकर कैखेबा किया गया है। टी-20 महिला वर्ल्ड कप में अब तक के सभी मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को पटकनी दी थी। यह मैच कैखेबा में हो रहा है। बता दें, पोर्ट एलिजाबेथ (Port Elizabeth) का नाम बदलकर कैखेबा किया गया है।