IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद शिवम दुबे ने कही ये दिल छू लेने वाली बात
IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टी20 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। IND vs AFG| Shivsm Dubey| News Track
IND vs AFG: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में वाइट वॉश कर दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के बैंगलुरू में खेले गए अंतिम मैच में सुपर ओवर में मिली जीत के साथ भारत ने तीसरा मैच भी अपने नाम किया। बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मैच डबल सुपर ओवर तक पहुंचा, जिसके बाद भारत ने दूसरे सुपर ओवर में जीत हासिल की। अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे सबसे खास रहे।
अफगान सीरीज में शिवम दुबे रहे बेस्ट प्लेयर
मुंबई के 30 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने यहां इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। जहां दुबे ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी से भी दम दिखाया। इस खिलाड़ी ने सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में नाबाद 60 और नाबाद 63 रनों की पारियां खेली। हालांकि वो तीसरे मैच में 1 रन ही बना सके। लेकिन उन्होंने सीरीज में 124 की औसत से 124 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी झटके, जिसकी बदौलत उन्हें सीरीज का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।
शिवम दुबे ने सीरीज के बेस्ट प्लेयर बनने के बाद बतायी ये खास बात
भारत के लिए इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त रेस चल रही है। इसी रेस में अब शिवम दुबे ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने सेलेक्टर्स के सामने वर्ल्ड कप की टीम में चुनने के लिए अपना दावा मजबूत किया है। प्लेयर ऑफ द मैच रहने के बाद भारत का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी काफी खुश है, जहां उन्होंने इस सीरीज को अपने करियर की बहुत ही खास सीरीज करार दिया है। दुबे ने बताया कि हमेशा ही उनका सपना रहा है कि बतौर ऑलराउंडर वो किसी सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करें।
प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद दुबे हुए खुश
शिवम दुबे ने प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद कहा कि, "निश्चित रूप से ये एक अद्भूत सीरीज रही। मैं बतौर ऑलराउंडर हमेशा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतना चाहता था। मैं अब जीवन में कुछ नया हासिल किया है। काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत सारी चीजों पर काम करना चाहता हूं और खुद में सुधार लाना चाहता हूं।“
सुपर ओवर के रोमांच को लेकर दुबे ने कही ये बात
इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए इस तीसरे टी20 मैच के सुपर ओवर को लेकर शिवम दुबे ने कहा कि, “हमने शुरू में सुपर ओवर के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन यह दोनों टीमों द्वारा एक शानदार खेल था।“