IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। पहली पारी में टीम इंडिया 109 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर ढेर हुई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की बढ़त मिली। भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा है। अब तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरेगी। अभी भारत के पास सीरीज में 2-0 की बढ़त बरक़रार है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं:भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुह्नेमैन।