IND vs AUS फाइनल से पहले यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, 20 साल पहले का बदला लेने के लिए Team India तैयार

World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में खिताबी मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया इसके पहले साल 2003 में फाइनल मुकाबले में आमने सामने भिड़े थे। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने विजय पताका लहराई थी।

Update:2023-11-18 16:29 IST

IND vs AUS World Cup Head to Head Record(Pic Credit-Social Media)

IND vs AUS World Cup Head To Head Record: वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर अभियान शुरू किया था। जिसमे दूसरी पारी में, भारत 200 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से बड़े अंतर से हार गया। लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए लगातार 7 मैचों में अजेय रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले मैच में भारत की जीत के बाद टीम का मनोबल बढ़ा। जबकि ऑस्ट्रेलिया की हार निश्चित रूप से पांच बार के चैंपियन के लिए एक चेतावनी थी। जिसे स्वीकार करके ऑस्ट्रेलिया ने खुद को आगे के मुकाबलों में निखार कर अंक तालिका में नंबर 2 पर जगह बनाने में सफल रही। जिससे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई उसके बाद फाइनल में आठवीं बार प्रवेश कर चुकी है।

भारत को घरेलू दर्शकों का मिलेगा फायदा

जहां एक तरफ आत्मविश्वास और घरेलू दर्शकों का फायदा फाइनल में भारत की जीत का हथियार होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी उग्रता वाली गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। ज्यादा दबाव वाले खेलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी प्रभावी है, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट से बाहर कर जैसा कि उन्होंने एक बार फिर साबित किया। 19 नवंबर तक चलने वाले 50 ओवर के वनडे मैचों में कुल 10 टीमें भाग ली। वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आमने-सामने के रिकॉर्ड को यहां देखते है।

ICC ODI World Cup में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) Head to Head Record

भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी मेंस एकदिवसीय विश्व कप(ICC Men's ODI World Cup) में 13 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। उनके बीच कई बार कड़ा मुकाबला देखा गया है। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेकिया ने कुल 13 मुकाबलों में से 8 मैचों में भारत से बेहतर प्रदर्शन दिया है। भारत 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल और 2003 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

एक नजर हेड टू हेड रिकॉर्ड: 

13 जून 1983 के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 162 रन से हराया था।

20 जून 1983 के फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से हराकर पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

9 अक्टूबर 1987 के वर्ल्ड कप के पहले चरण के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत हासिल की थी।

22 अक्टूबर 1987 के वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भारत ने 56 रन से जीत हासिल की थी।

1 मार्च 1992 के ओडीआई वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत दर्ज की थी।

27 फ़रवरी 1996 में वनडे वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रन से शिकस्त दी थी।

4 जून 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पुनः भारत पर लगातार तीसरी जीत वर्ल्ड कप में 77 रन से पाई थी।

15 फरवरी 2003 के ओडीआई वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर अपना अधिपत्य जाने रखा था। 

23 मार्च 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का मुकाबला फिर ऑस्ट्रेलिया से हुआ। जिसमे 125 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया था।

24 मार्च 2011 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 5 विकेट से हराकर कंगारू टीम पर जीत पाई।

26 मार्च 2015 के ओडीआई विश्व कप में भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत हासिल की।

9 जून 2019 को ओडीआई वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था।

8 अक्टूबर वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। जिसमें 6 विकेट से भारत

ने जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News