वनडे सीरीज के दौरान कप्तान रोहित रच सकते हैं इतिहास, इन दो रिकॉर्ड के बेहद करीब

इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच सकते हैं।;

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-07-12 14:12 IST

Rohit Sharma (Image credit: Twitter)

IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज यानी कि 12 जुलाई से होने जा रही हैं। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज में सभी की नज़रे कप्तान रोहित शर्मा पर होगी क्योंकि इस सीरीज के दौरान उनके पास दो रिकॉर्ड बनाने का मौका हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे का शुरुआत टेस्ट मैच से किया था। एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए रीशेड्यूल टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 मात दी थी। अब दोनों ही टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं।

टी20 सीरीज में रोहित को शुरुआती दोनों मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी मगर वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। रोहित के बल्लेबाजी को देख के कहा जा सकता है कि वह वनडे सीरीज के दौरान कोई बड़ी पारी खेल सकते हैं। वैसे भी इसमें कोई दोराय नहीं कि इंग्लैंड की पिच कप्तान रोहित को पसंद आती हैं। तभी तो उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए 2019 विश्व कप में 5 शतक जड़ दिए थे।

सचिन- एबी डिविलियर्स को छोड़ सकते हैं पीछे

रोहित के बल्ले से शतक निकले दो साल से अधिक हो चुका हैं। अगर रोहित इस सीरीज के दौरान शतक लगा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रोहित शतक जड़ने के साथ ही महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दिग्गज एबी डिविलियर्स और पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल जायेंगे। विदेशी धरती पर किसी एक देश में खेलते हुए सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में रोहित 7 शतकों के साथ इन तीन बल्लेबाजो के साथ खड़े हैं। सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर ने यूएई में खेलते हुए 7-7शतक लगाए हैं। वहीं एबी ने यह कारनामा भारत में भारत के खिलाफ किया हैं।

250 छक्कों से 5 छक्के पीछे

दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे में अब तक भारत की तरफ से सर्वाधिक 245 छक्के लगा चुके हैं। अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 5 छक्के जड़ देते हैं तो वह 250 छक्के लगाने का कीर्तिमान हासिल कर लेंगे। रोहित के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 350 वनडे मैचों में 229 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजो की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

आपको बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शहीद अफरीदी के नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में 398 वनडे मैचों में 351 छक्के जड़े हैं। वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल दूसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 301 वनडे मैचों में 331 छक्के हैं। पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Tags:    

Similar News