माइकल ब्रैसवेल की संघर्ष भरी पारी के बावजूद हारा न्यूज़ीलैंड, टीम इंडिया की 12 रनों से रोमांचक जीत

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल की 140 रनों की संघर्ष भरी पारी के बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम यह मुकाबला अंतिम क्षण में हार गई।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-01-18 21:45 IST

IND vs NZ 1st ODI Live Score 

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 1 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल की 140 रनों की संघर्ष भरी पारी के बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम यह मुकाबला अंतिम क्षण में हार गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 208 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की ख़राब शुरुआत रही। कीवी टीम ने अपने 6 विकेट 131 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। लेकिन इसके बाद माइकल ब्रैसवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलटा दिया। लेकिन वो अपनी इस पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

34 साल का सूखा समाप्‍त कर पाएंगी कीवी टीम:

हाल ही में दोनों टीमों के बीच न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज का आयोजन हुआ था। जिसमें मेजबान कीवी टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। भले न्यूज़ीलैंड दुनिया की नंबर एक टीम हो, लेकिन भारतीय सरजमीं पर उसका रिकॉर्ड हमेशा से ही ख़राब रहा है। कीवी टीम को भारत की धरती पर वनडे सीरीज में जीत इंतज़ार पिछले 34 साल से है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 6 वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से एक में भी उसे जीत नसीब नहीं हुई। 

लाइव प्रसारण जानें कब, कहां और कैसे देखें:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जा रहा है। दोनों टीमें पहले मैच के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानि 1 बजे होगा। इस वनडे सीरीज का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख कर उठा सकते हैं, जबकि मैच की लाइवस्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका आनंद उठा सकते हैं।

आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंडः फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, हेनरी शिपली, लोकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।

Live Updates
2023-01-18 16:26 GMT

IND vs NZ 1st ODI: माइकल ब्रैसवेल संघर्ष भरी पारी के बावजूद हारा न्यूज़ीलैंड, टीम इंडिया की 12 रनों से रोमांचक जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल की 140 रनों की संघर्ष भरी पारी के बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम यह मुकाबला अंतिम क्षण में हार गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 208 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की ख़राब शुरुआत रही। कीवी टीम ने अपने 6 विकेट 131 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। लेकिन इसके बाद माइकल ब्रैसवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलटा दिया। लेकिन वो अपनी इस पारी के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।  

2023-01-18 15:38 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: माइकल ब्रैसवेल ने ठोका 57 गेंदों में शतक, न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 83 रनों की दरकरार

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए है। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। मेहमान टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे और फिन एलन जल्दी पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। लेकिन उसके बाद कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल ने 57 गेंदों में शतक बनाकर मैच में जान फूंक दी। 43 ओवर की समाप्ति के बाद कीवी टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन हो गया है। अभी न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 76 रनों की दरकरार है। 

2023-01-18 15:01 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: न्यूज़ीलैंड की आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन, 35 ओवर के बाद स्कोर 183/6

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए है। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। मेहमान टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे और फिन एलन जल्दी पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। 35 ओवर की समाप्ति के बाद कीवी टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन हो गया है। अभी न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 167 रनों की दरकरार है।  

2023-01-18 14:18 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: न्यूज़ीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, 25 ओवर के बाद स्कोर 112/5

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए है। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। मेहमान टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे और फिन एलन जल्दी पवेलियन वापस लौट गए। 25 ओवर की समाप्ति के बाद कीवी टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 112 रन हो गया है। अभी न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 238 रनों की दरकरार है।  

2023-01-18 13:33 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: न्यूज़ीलैंड को लगे शुरुआती झटके, 15 ओवर के बाद स्कोर 74/2

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए है। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। मेहमान टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे और फिन एलन पवेलियन वापस लौट गए। 15 ओवर की समाप्ति के बाद कीवी टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 74 रन हो गया है। अभी न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 276 रनों की दरकरार है।  

2023-01-18 13:09 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: न्यूज़ीलैंड को लगा पहला झटका, 10 ओवर के बाद स्कोर 42/1

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए है। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। मेहमान टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। 10 ओवर की समाप्ति के बाद कीवी टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन हो गया है। अभी न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 308 रनों की दरकरार है। 

2023-01-18 11:53 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया 350 रनों का लक्ष्य

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए है। भारत के लिए आज रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों के नाकाम होने के बाद शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं।  

2023-01-18 11:26 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: शुभमन गिल 150 रनों के पार, 45 ओवर के बाद स्कोर 292/6

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है। टीम इंडिया ने अब तक अपने छह बड़े विकेट खो दिए हैं। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल 162 रन और शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले खेल रहे हैं। 45 ओवर के खेल की समाप्ति तक भारत ने 6 विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ 6.5 की रन रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। टीम इंडिया को छठा झटका वासिंगटन सुंदर के रूप में लगा है।  

2023-01-18 11:01 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा लगातार दूसरा शतक, 40 ओवर के बाद स्कोर 251/5

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है। टीम इंडिया ने अब तक अपने पांच बड़े विकेट खो दिए हैं। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल 134 रन और वासिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 40 ओवर के खेल की समाप्ति तक भारत ने पांच विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ 6.3 की रन रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। टीम इंडिया को पांचवां झटका हार्दिक पंड्या के रूप में लगा है।  

2023-01-18 10:35 GMT

IND vs NZ 1st ODI Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी शतक, 35 ओवर के बाद स्कोर 214/4

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है। टीम इंडिया ने अब तक अपने चार बड़े विकेट खो दिए हैं। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल 113 रन और हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 35 ओवर के खेल की समाप्ति तक भारत ने चार विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ 6.2 की रन रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। टीम इंडिया को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है।  

Tags:    

Similar News