NZ vs IND 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच बारिश के कारण हुआ रद, फैंस हुए बेहद निराश
NZ vs IND 1st T20: टी-20 विश्वकप में बारिश के कारण क्रिकेट फैंस को कई बार निराशा झेलनी पड़ी थी। अब यह सिलसिला न्यूज़ीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज में भी देखने को मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी-20 रद कर दिया गया है।
NZ vs IND 1st T20: टी-20 विश्वकप में बारिश के कारण क्रिकेट फैंस को कई बार निराशा झेलनी पड़ी थी। अब यह सिलसिला न्यूज़ीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज में भी देखने को मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी-20 रद कर दिया गया है। बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार (20 नवंबर) को माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा।
बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका:
बता दें इस मैच से पहले ही मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया था। पिछले दो-तीन दिन से वेलिंगटन में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। शुक्रवार को सुबह से ही बारिश का मौसम बना हुआ था। दोपहर बाद तेज़ बारिश होने लग गई, जो शाम तक जारी रही। हालांकि मैच के समय कुछ देर के लिए बारिश रुक गई थी। लेकिन मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई। लेकिन ग्राउंड्समैन जब तक मैदान को सूखाने का काम करते, उससे पहले ही बारिश एक बार फिर शुरू हो गई। काफी देर तक इंतज़ार के बाद जब बारिश नहीं रुकी तो अंपायर्स को हारकर मैच रद करने का फैसला लेना पड़ा। इस मैच को देखने आए फैंस काफी निराश होकर वापस अपने घर लौटे।
NZ vs IND 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच बारिश के कारण हुआ रद, फैंस हुए बेहद निराश
NZ vs IND 1st T20: टी-20 विश्वकप में बारिश के कारण क्रिकेट फैंस को कई बार निराशा झेलनी पड़ी थी। अब यह सिलसिला न्यूज़ीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज में भी देखने को मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी-20 रद कर दिया गया है। बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार (20 नवंबर) को माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा।
NZ vs IND 1st T20 Live: वेलिंग्टन में अब भी जारी है भारी बारिश:
टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टी-20 पर बारिश का साया बन हुआ है। वेलिंग्टन में अब भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच घंटों में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस मैच का कट ऑफ़ टाइम भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
NZ vs IND 1st T20 Live: बारिश के चलते ओवर्स में हो सकती है कटौती
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाना है। लेकिन लगातार बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है, पहले टॉस भारतीय समयानुसार 11.30 बजे होना था। अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब मैच में बारिश के चलते ओवर्स में भी कटौती होनी तय मानी जा रही है।