IND vs NZ 3rd Test Update: जानें कैसा रहा है वानखेड़े स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट
IND vs NZ 3rd Test Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।;
IND vs NZ 3rd Test Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के लिए इस मैच को जीतना काफी महत्वपूर्ण है। वहीं न्यूजीलैंड भारत को हराकर इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
जानें कैसा रहा है वानखेड़े स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड (Wankhede Stadium Pitch Report):
दरअसल तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर टीम इंडिया अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड की टीम भारत को हराकर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 1 नवंबर (शुक्रवार) से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाना है।
तीसरे टेस्ट मैच से पहले जानें वानखेड़े के पिच रिपोर्ट(Wankhede Pitch Report) और टीम इंडिया की रिकॉर्ड की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद होगी। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है, जो अच्छी उछाल देती है। ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाज रन बनाते नजर आते हैं। वहीं स्पिनरों को विकेट निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में टॉस काफी अहम भूमिका निभाते हैं। जो भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करता है, उसे फायदा मिलता है। भारत ने इस मैदान पर 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 12 टेस्ट में जीत और 7 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ेगा। 7 मैच ड्रॉ रहेगी। कीवी टीम ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 1 में जीत और 2 में हार को सामना करना पड़ा है। वानखेडे स्टेडियम में विराट कोहली ने 8 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं। वहीं बेस्ट गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा है।