IND vs PAK World Cup 2023: भारत-पाक महामुकाबले से पहले बहुत महंगा हुआ होटल, अस्पताल के बेड बुक कर रहे फैंस
IND vs PAK World Cup 2023: अक्टूबर में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में अहमदाबाद में होटल के कमरे की कीमतें 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक हैं। फैंस इस मैच के लिए रुकने के लिए जुगाड़ लगा रहे है।;
IND vs PAK World Cup 2023: आईसीसी मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। जिसमें सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला है। यह मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जब से टूर्नामेंट के इस मुकाबले की तारीख साफ हुई है। अहमदाबाद में होटल के कमरों के दाम आसमान छू रहे है। होटल के कमरों का दाम 10000 से शुरू होकर 50000 और 1 लाख तक की भारी कीमत पर बुक हो रहा है। इसके बाद भी ज्यादातर होटल हाउसफुल चल रहे है।
Also Read
होटल हाउसफुल तो ये किया जुगाड़
होटल के कमरों के दाम ज्यादा ऊपर से वो हाउसफुल भी हो गया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस ने बड़ा ही मजेदार जुगाड़ बजट में रहकर निकाला है। जिससे वो इतनी बड़ी राशि खर्च करने से भी बच जायेंगे और उनके रहने का भी जुगाड़ हो जायेगा। भारत में क्रिकेट के दीवानों ने अपने रुकने की व्यवस्था करने के लिए अब अस्पतालों से संपर्क किया है। स्टेडियम के पास अस्पतालों में रहने का जुगाड़ फैंस ने निकाला है। आस पास के हॉस्पिटल में एक दिन रुकने का खर्च 2000 से 25000 रुपए तक पड़ सकता है। इसके अलावा डबल में शेयरिंग रूम भी मिल जाएगा। जिसमे एक पेशंट के लिए दूसरा उसके फैमिली पर्सन के लिए होता है।
रुकने के लिए बना रहे बॉडी चेकअप का बहाना
क्रिकेट फैंस अस्पताल में रहने के लिए फुल बॉडी चेकअप का बहाना बना रहे है। बोपल एरिया के सान्निध्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पारस शाह ने बताया कि, वे रात के समय पूरे बॉडी की जांच कराना चाह रहे है और रात में हॉस्पिटल में रुकने की मांग कर रहे है। जिससे एक साथ उनके दो काम हो जायेंगे उन्हें रात रुकने की जगह और बॉडी चेक अप भी जिससे पैसों की बचत भी हो रही है। इसके अलावा स्टर्लिंग हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. निखिल लाला ने भी इस बात पर पुष्टि की, और कहा कि वे आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक हेल्थ पैकेज के साथ आने पर विचार कर रहे हैं। हमारे भी अस्पताल में 24-48 घंटे रहने के लिए पूछताछ की जा रही है, हॉस्पिटल के निदेशक ने यह भी स्वीकार किया कि अक्टूबर के महीने में होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले से कई इंक्वायरी की जा रही है। इससे हम खुद भी एक हेल्थ पैकेज लाने का विचार कर रहे है।