IND vs SA 1st T20: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका को मिली करारी हार

IND vs SA 1st T20 Live: तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-09-28 22:36 IST

IND vs SA 1st T20 Live

IND vs SA 1st T20: तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

IND vs SA Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Live Updates
2022-09-28 16:54 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी से जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका को मिली करारी हार

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

2022-09-28 15:54 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, कोहली तीन रन बनाकर आउट 

साउथ अफ्रीका के 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बेहद धीमी शुरुआत की। टीम के कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना कगिसो रबाडा का शिकार बन गए। जबकि विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा।   

2022-09-28 15:19 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: ताश के पत्तों की तरह बिखर गई दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में अपनी अब तक की सबसे खराब शुरुआत की है। अफ्रीका ने अपने पांच विकेट 9 रन पर गंवा दिए हैं। इन पांच विकेटों में दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। ये क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ हैं जब किसी टी-20 मुकाबले में किसी टीम ने अपने पहले पांच विकेट 2.5 ओवर में ही गंवा दिए हो।

2022-09-28 15:15 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: अर्शदीप सिंह का दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दिया भरपूर साथ

भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जमकर कहर बरपाया। अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 106 रन ही बना सकी। अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन केशव महाराज ने बनाए। केशव ने 35 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। उनका साथ दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने भी भरपूर दिया। चाहर और हर्षल को इस मैच में दो-दो सफलता हासिल हुई।    

2022-09-28 15:12 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिला 107 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जमकर कहर बरपाया। इस मैच में उन्होंने अफ्रीका को सिर्फ 106 रनों पर रोक दिया। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 107 रन बनाने होंगे। अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन केशव महाराज ने बनाए। केशव ने 35 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत अफ्रीका की टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा। 

2022-09-28 15:08 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: अफ्रीका का आठवां विकेट गिरा, केशव महराज 41 रन बनाकर आउट

अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने पहले टी-20 मुकाबले में बेहद घटिया बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। पहले तीन ओवर में ही टीम के 5 बल्लेबाज़ आउट हो गए। उसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने अपना दम दिखाया। टीम के ऑलराउंडर केशव महाराज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। केशव ने 35 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। हर्षल पटेल ने उनको अपना दूसरा शिकार बनाया।  

2022-09-28 15:05 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: केशव महराज ने बचाई अफ्रीका की लाज

अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने पहले टी-20 मुकाबले में बेहद घटिया बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। पहले तीन ओवर में ही टीम के 5 बल्लेबाज़ आउट हो गए। उसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने अपना दम दिखाया। टीम के ऑलराउंडर केशव महाराज ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।  

2022-09-28 14:58 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: अफ्रीका की खस्ता हालत, 17 ओवर में सात विकेट पर 79 रन

17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए हैं। फिलहाल केशव महाराज 27 गेंदों में 23 रन और कगिसो रबाडा दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

2022-09-28 14:27 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: अफ्रीका की खस्ता हालत, पहले 10 ओवर में 6 विकेट पर बनाए सिर्फ 46 रन

पहले तीन ओवर के खेल में अफ्रीका टीम लगभग इस मैच से बाहर सी हो गई। लेकिन इसके बाद अफ्रीका के सबसे धाकड़ टी-20 बल्लेबाज़ एडेन मारक्रम ने कुछ शानदार शॉट लगाए। लेकिन हर्षल पटेल ने एडेन मारक्रम को भी पवेलियन भेज दिया।  

2022-09-28 14:22 GMT

IND vs SA 1st T20 Live: अर्शदीप और चाहर के बाद हर्षल पटेल ने दिया अफ्रीका को एक और बड़ा झटका

अफ्रीका के बल्लेबाज़ इस टी-20 में भारतीय गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेकने पर मजबूर दिखाई दे रहे हैं। पहले 8 ओवर में मेहमान टीम ने 42 रनों के स्कोर पर अपने छह बड़े विकेट गंवा दिए। हर्षल पटेल ने एडेन मारक्रम को भी पवेलियन भेज दिया   

Tags:    

Similar News