डेविड मिलर के तूफानी शतक के बावजूद अफ्रीका को मिली हार, भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त
IND vs SA 2nd T20: भारत ने अपने बल्लेबाज़ों के दम पर अफ्रीका को दूसरे टी-20 में हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
IND vs SA 2nd T20 Live: भारत ने अपने बल्लेबाज़ों के दम पर अफ्रीका को दूसरे टी-20 में हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारतीय सरजमीं पर यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका की टीम ने टी-20 सीरीज गंवाई है। इस मैच भारतीय बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका को विशाल टारगेट दिया था। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने भी पूरा दमखम लगाया था, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। अफ्रीका की तरफ से इस मैच में डेविड मिलर ने तूफानी शतक जड़ा। लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।
भारतीय बल्लेबाज़ों ने फिर दिखाया दम:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया। उसके अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। जबकि भारत की रन मशीन विराट कोहली ने भी इस मैच में अपना जलवा बरक़रार रखा। 28 गेंदों पर कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सात चौके और एक छक्का भी लगाया। वहीं दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर अपने आपको बेस्ट फिनिशर के तौर साबित किया। उन्होंने सात गेंदों पर 17 रन बनाकर भारत के बड़े स्कोर में अपना योगदान दिया। भारत ने इस मैचों जीतने के लिए अफ्रीका को 238 रनों का बड़ा टारगेट दिया।
इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और लुंगी एनगिडी।
IND vs SA 2nd T20 Live: डिकॉक और मिलर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
IND vs SA 2nd T20 Live: अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, रिली रोसौ भी बिना खाता खोले हुए आउट
IND vs SA 2nd T20 Live: अफ्रीका को लगा पहला झटका, तेम्बा बावुमा बिना रन बनाए आउट
IND vs SA 2nd T20 Live: भारतीय बल्लेबाज़ों ने फिर दिखाया दम, अफ्रीका को दिया 238 रनों का लक्ष्य
भारत की रन मशीन विराट कोहली ने भी इस मैच में अपना जलवा बरक़रार रखा। 28 गेंदों पर कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सात चौके और एक छक्का भी लगाया। वहीं दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों पर 17 रन बनाकर भारत के बड़े स्कोर में अपना योगदान दिया।
IND vs SA 2nd T20 Live: आतिशी पारी खेलकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, 22 गेंदों पर बनाए 61 रन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की चमक इस मैच में भी देखने को मिली। आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया। भारत की तरफ से यह तीसरा सबसे तेज़ टी-20 अर्धशतक हो गया है। सूर्या 22 गेंदों पर 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
IND vs SA 2nd T20 Live: सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी, 18 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीका के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया। भारत की तरफ से यह तीसरा सबसे तेज़ टी-20 अर्धशतक हो गया है। सूर्या लगातार अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं।
IND vs SA 2nd T20 Live: 10 गेंद के अंदर भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित-राहुल लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को शानदार शुरुआत के बाद लगातार दो झटके लगे हैं। पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। उसके कुछ ही देर में शानदार लय में बल्लेबाज़ी कर रहे केएल राहुल भी केशव महाराज का शिकार बन गए।
IND vs SA 2nd T20 Live: केएल राहुल का धमाकेदार बल्लेबाज़ी, 24 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
टीम इंडिया को केएल राहुल की फॉर्म की सबसे अधिक चिंता थी। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज़ ने अपनी फॉर्म को लेकर फैंस और चयनकर्ता की चिंता दूर कर दी। अफ्रीका के खिलाफ लगातार दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया है। दूसरे टी-20 में राहुल ने सिर्फ 24 गेंदों पर अर्धशतक बना डाला।
IND vs SA 2nd T20 Live: रोहित-राहुल की तूफानी पारी, 10 ओवर में 1 विकेट पर बनाए 96 रन स्कोर
टीम इंडिया को पहला झटका 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर लगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 37 गेंदों में 43 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल की तूफानी पारी अभी भी जारी हैं।
IND vs SA 2nd T20 Live: केएल राहुल की धमाकेदार शुरुआत, टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट पर 68 रन
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर के बाद बिना विकेट खोए 68 रन हो गया है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इस पारी में कई शानदार शॉट लगाए हैं। राहुल सिर्फ 15 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।