IND vs SA 2nd Test Match: प्रोटियाज में टेस्ट रिकॉर्ड का इतिहास बदलने के लिए भारतीय टीम की तैयारी पूरी, यहां देखें डिटेल्स..

IND vs SA 2nd Test Match: दो टेस्ट मैच के पहले टेस्ट मैच को मात्र 3 दिनों में ही खत्म हो गया था। जिसके बाद भारत को दूसरे मैच की तैयारी करने का ज्यादा समय मिल पाया।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-01-03 10:20 IST

IND vs SA 2nd Test Match (Pic Credit- BCCI Twitter)

IND vs SA 2nd Test Match: भारत प्रोटियाज के खिलाफ उन्हीं की मेजबानी में टेस्ट मैच के रिकॉर्ड को बदलने के लिए तैयार है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज से शुरू होगा। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच पर अपने हार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उत्साहित थी। लेकिन रोहित शर्मा की पलटन पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हर गई। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आजतक साउथ अफ्रीका की मेजबानी में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। दो टेस्ट मैच के पहले टेस्ट मैच को मात्र 3 दिनों में ही खत्म हो गया था। जिसके बाद भारत को दूसरे मैच की तैयारी करने का ज्यादा समय मिल पाया। दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की तैयारी पूरी हो चुकी हैं।


पहले टेस्ट मैच में भारत की हार

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रन से हार गई। जिसमे भारत का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। पहले टेस्ट मैच की पारी में भारत ने 245 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में 408 रन बनाने में सफल रही। जिसके बाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम मात्र 131 रनों पर ही सिमट गई। जिससे भारतीय टीम 32 रन और 1 पारी से मैच हर गई। 

भारतीय टीम में उलटफेर

दूसरे टेस्ट मैच के लिए 3 जनवरी से शुरू होगी, भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। क्योंकि पहले मैच के दौरान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों से नाखुश थे। बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, सभी की निगाहें केएल राहुल और विराट कोहली पर होंगी। जिन्होंने सेंचुरियन में अपने शतक का जादू दिखाया था। जब पूरी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। केएल राहुल ने ही मोर्चा संभालकर लड़ने लायक बनाया था।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी है भारतीय टीम ?

भारतीय टीम टीम(Team India) : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवींद्र जड़ेजा , श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन।

दक्षिण अफ्रीका टीम(South Africa Team): एडेन मार्कराम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, जुबैर हमजा, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स।

IND vs SA 2nd Test Match Details:

दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 3 से 7 जनवरी तक होगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इसके पहले टेस्ट मैच के लिए दोपहर 1 बजे टॉस किया जायेगा। इस मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 18(Star Sports 18) पर किया जायेगा। वहीं फोन व ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News