IND VS SA 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों के लिए यह निर्णायक टेस्ट मैच बेहद अहम
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो कप्तान विराट कोहली का दूसरे टेस्ट मैच में न खेलना भारत के लिए काफी नुकसान दायक रहा।
IND VS SA 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (IND VS SA Test Series 2021-22) खेली जा रही है। भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के हो रही तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज बेहद रोमांचक हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। जिसके बाद कैपटाउन में 11 जनवरी से शुरु होने वाला तीसरा टेस्ट मैच बेहद अहम हो जाता है। केपटाउन टेस्ट मैच में दोनों टीमें टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी। चलिए जानते भारतीय टीम क्या केपटाउन में रच पाएगी इतिहास...
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो कप्तान विराट कोहली का दूसरे टेस्ट मैच में न खेलना भारत के लिए काफी नुकसान दायक रहा। हालांकि ऐसा माना जा रहा हैं, तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम विराट कोहली की अुगवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
सलामी बल्लेबाजों के कंधों पर रहेगी अधिक जिम्मेदारी
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दी। जिसके बाद शुरुआत झटके लगने के कारण टीम इंडिया उबर नहीं पाई और पहली पारी में भारतीय टीम 202 रनों पर ऑलआउट होगी। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayak Agrawal) से उम्मीद करेंगे कि वह तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दें। ताकि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच की तरह दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना सके।
पुजारा से अच्छी पारी की उम्मीद
वहीं टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे कि चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारत को निर्णायक टेस्ट मैच में अच्छा स्कोर दें। जिससे भारतीय टीम के नीचले क्रम के बल्लेबाजों पर अधिक दबाव न बने। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने जोहानसबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 52 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। पुजारा के फैंस चाहेंगे की वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शतक ज़डे।
ऋषभ पंत के लिए तीसरा टेस्ट मैच बेहद अहम
वहीं पिछले दो मैचों सस्ते में आउट होने वाले आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच बेहद अहम है। पंत तीसरे टेस्ट मैच में एक अच्छी पारी खेलकर टीम इंडिया को नीचले क्रम में मजबूती प्रदान कर सकते है। हालांकि पंत ने अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे कि ऋषंभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच भारत के लिए रन बनाए और टीम इंडिया तीन दशक बाद दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचे।
विराट कोहली जड़ सकते हैं अपने करियर का 71वां इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली एंड कंपनी के लिए केपटाउन बेहद अहम है। विरार कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया चाहेगी की साल की शुरुआत जीत के साथ हो। वहीं विराट कोहली भी अपने 99 वें टेस्ट मैच खेलते हुए 71वां इंटरनेशनल शतक लगाना चाहेंगे। विराट कोहली के लिए केपटाउन टेस्ट मैच बेहद खास बन सकता है।