IND VS SA 3rd Test Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों सीरीज (india vs south africa test series 2021 22) खेली जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच आज से केपटाउन न्यूड्लैंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा तीसरे टेस्ट टेस्ट मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.com के साथ बने रहे...भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया है। जिसके भारतीय टीम ने बल्लेबाजी कर रही है।केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत की है।भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवनA look at #TeamIndia's Playing XI for the third Test 🔽Follow the game here - https://t.co/rr2tvBaCml #SAvIND pic.twitter.com/7Z8Ms8a82w— BCCI (@BCCI) January 11, 2022 दक्षिण अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन 3rd Test. South Africa XI: D Elgar, A Markram, K Petersen, R van der Dussen, T Bavuma, K Verreynne, K Maharaj, K Rabada, M Jansen, D Olivier, L Ngidi https://t.co/9V5z8QBOjM #SAvIND— BCCI (@BCCI) January 11, 2022