Rohit Sharma: रोहित शर्मा की इस एक गलती की वजह से भारत हार सकती है पहला टेस्ट, नम्बर 1 बॉलर को किया टीम से बाहर!

IND vs SA Rohit Sharma: इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा जैसे नंबर एक ऑलराउंडर को शामिल ही नहीं किया है

Update:2023-12-26 16:44 IST

IND vs SA Rohit Sharma (photo. Social Media)

IND vs SA Rohit Sharma: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 02 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के मैदान में शुरू हो चुका है। हालांकि मैच मैं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला काफी हद तक ठीक भी साबित हुआ है। क्योंकि टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट मात्र 30 रनों के भीतर ही गंवा दिए थे। लेकिन, विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक गलती को भी लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने की मैच से पहले बड़ी गलती

आपको बताते चलें कि इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा जैसे नंबर एक ऑलराउंडर को शामिल ही नहीं किया है। जी हां, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। जबकि प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर को जगह मिली है। लिहाजा सोशल मीडिया पर कुछ लोग रोहित शर्मा को यह बड़ी चूक भी मान रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि रविंद्र जडेजा बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उन्हें टेस्ट खेलने ही चाहिए था।

टॉस के दौरान भी रोहित शर्मा ने कहा, “बहुत आश्वस्त नहीं था (बल्लेबाजी या गेंदबाजी पर)। हम परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं, हम यहां कई बार आ चुके हैं। हमें बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत है और गेंदबाज हमारे लिए काम करेंगे। हम ऊपरी परिस्थितियों और घास के कारण पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को समझते हैं, लेकिन लोग चुनौती के लिए तैयार हैं। हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं। पिछले 2 दौरों में हम करीब आ गए हैं। हम अपनी टीम और अपनी टीम की संरचना को लेकर काफी आश्वस्त हैं। हम चार सीमर्स और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। अश्विन, जडेजा की जगह खेल रहे हैं. जड्डू की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए अश्विन आए और वह एक गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं। प्रसिद्ध अन्य तेज गेंदबाज शार्दुल, सिराज और बुमराह के साथ पदार्पण कर रहे हैं।”

भारत की पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11:-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशसवी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।


Tags:    

Similar News