Shardul Thakur: भारत के लिए खतरनाक दिख रहे डीन एल्गर को शार्दूल ठाकुर ने चलता किया, वीडियो हो रहा वायरल

IND vs SA Dean Elgar Shardul Thakur: साउथ अफ्रीका की ओर से घातक दिख रहे, सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है

Update: 2023-12-28 11:01 GMT

Shardul Thakur (photo. Social Media)

IND vs SA Dean Elgar Shardul Thakur: सेंचुरियन में खेले जा रहे हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच के टेस्ट मैच में नया मोड़ आ चुका है। असल में साउथ अफ्रीका की ओर से घातक दिख रहे, सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) को ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि इस विकेट के बाद मुकाबले में भारतीय टीम को बेहद ही सुकून जरूर अनुभव हो रहा होगा।

शार्दुल ठाकुर ने डीन एल्गर का लिया विकेट

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का 95वां ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए, उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार बाउंसर पटका। जिसको डीन एल्गर समझ नहीं पाए और एडजस्ट करने के चक्कर में अपना बैट थमा बैठे। पीछे विकेटकीपर केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की और कैच लेकर सलामी बल्लेबाज को आखिरकार पवेलियन का रास्ता दिखा ही दिया। हालांकि उन्होंने इस पर रिव्यू की मांग की। जिसे आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं:-

इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी ओन फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला, लिहाजा डीन एल्गर को वापस लौटना पड़ा। उन्होंने इस इस बार 287 गेंद में 185 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर भी 400 रनों के करीब जा पहुंचा है और टीम ने भारत पर तीसरे दिन के खेल के लंच तक 147 रनों की भारी भरकम लीड भी ले ली है। हालांकि अभी भी साउथ अफ्रीका के हाथ में तीन विकेट बाकी हैं।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले की पहली पारी में मात्र 245 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका तीसरे दिन के लंच तक साथ विकेट के नुकसान पर 392 रनों तक पहुंच चुकी है। इस समय अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन और कागिसो रबाडा खेल रहे हैं। टीम की ओर से अभी तक कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर आना बाकी हैं।Shardul Thakur chased Dean Elgar, who was looking dangerous for India

Tags:    

Similar News