दक्षिण अफ्रीका दौरे में रोहित शर्मा होंगे वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट टीम की कप्तानी विराट के ही हाथों में

Team India ODI Captain 2021: टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में बनी रहेगी जबकि वनडे टीम के नए कप्तान धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा होंगे।

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Shreya
Update:2021-12-08 20:00 IST

रोहित शर्मा-विराट कोहली (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Team India ODI Captain 2021: दक्षिण अफ्रीका दौरे (South Africa Daura) के लिए टीम इंडिया का एलान (Team India Ka Elan) कर दिया गया है। टेस्ट टीम की कप्तानी (Team India Test Captain 2021) विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में बनी रहेगी जबकि वनडे टीम के नए कप्तान (Team India Ka Naya Captain) धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे। अजिंक्य रहाणे से टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीन ली गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा पर बड़ा भरोसा जताते हुए उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान (Team India Test Vice Captain) भी बना दिया है। विश्व कप में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी (Team India T20 Captain) छोड़ने की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान (Team India ODI New Captain) बनाया जाना तय माना जा रहा था।

2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब वनडे और टेस्ट टीम के अलग-अलग कप्तान होंगे। 2017 से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की कमान विराट कोहली के ही हाथों में थी मगर अब टेस्ट और वनडे टीम के अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं। 

रहाणे से छिन गई उपकप्तानी

दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया को तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेलने हैं। मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने वाले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। सबसे बड़ा झटका अजिंक्य रहाणे को लगा है जिनसे टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीन ली गई है। रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।

कानपुर टेस्ट मैच में भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया था मगर रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की आखिरी जोड़ी ने भारत को जीत से वंचित कर दिया था। भारत ने न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरा दिए थे मगर खेल का समय समाप्त हो जाने के कारण भारत आखिरी विकेट नहीं ले सका। माना जा रहा है कि रहाणे के खराब फार्म को देखते हुए उनसे टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीनी गई है। वैसे उन्हें टेस्ट टीम में बरकरार रखा गया है।

मयंक और श्रेयस को अच्छे प्रदर्शन का इनाम

मुंबई टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। मयंक ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर को भी टीम में बरकरार रखा गया है। मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करके 4 विकेट लेने वाले जयंत यादव भी टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं।

रहाणे और पुजारा ने हाल के दिनों में बड़ी पारियां नहीं खेली हैं मगर विदेशी पिचों पर दोनों के अच्छी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों को टीम में जगह दी गई है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों को टेस्ट टीम में जगह मिली है। इशांत शर्मा को चोट लग जाने के कारण टीम में न शामिल किए जाने की आशंका जताई जा रही थी मगर वे टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

रोहित शर्मा को इसलिए मिली वनडे की कप्तानी

रोहित शर्मा ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में भी टीम इंडिया की कमान रोहित के ही हाथों में होगी।

हाल में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी। विश्व कप के दौरान भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में भी नाकाम रही थी। विश्व कप के बाद विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। इस सीरीज में राहुल द्रविड़ ने पहली बार टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। रोहित और राहुल की जोड़ी ने इस सीरीज में भारत को जबर्दस्त कामयाबी दिलाई थी।

इसके बाद से ही इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी। अब बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया दिया है।

आईपीएल में भी दिखा चुके हैं कमाल

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कई बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है। उन्हें सीमित ओवर के मुकाबलों का शानदार खिलाड़ी माना जाता रहा है। ओपनर के रूप में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करके वे अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाते रहे हैं।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के मुताबिक टी20 और वनडे मैचों के लिए रोहित शर्मा शानदार खिलाड़ी और कप्तान हैं। टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी रोहित शर्मा का अच्छा सामंजस्य है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से इस बाबत राहुल द्रविड़ से भी चर्चा की गई और उन्होंने भी वनडे में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है।

2017 के बाद पहली बार अलग-अलग कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के दौरे में भारतीय टीम को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी को होगी। दूसरा वनडे 21 और तीसरा वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा। पहले दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज भी खेली जानी थी मगर ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के कारण T20 सीरीज को आगे के लिए टाल दिया गया है। T20 सीरीज के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

2017 से सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं। 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब टेस्ट और सीमित ओवर के मुकाबलों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो अलग-अलग कप्तान होंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News