IND VS SL 1st T20: कुछ देर में शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच, इन नए खिलाड़ियों मिलेगा मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम मैनेजमेंट भारतीय श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कई नए खिलाड़ियों मौका मिल सकता है।\
IND VS SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (India VS Sri Lanka T20 Series 2022) आज से शुरु होने जा रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के् खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का सूपड़ा साफ करने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम मैनेजमेंट भारतीय श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कई नए खिलाड़ियों मौका मिल सकता है। विराट कोहली और ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैर मौजुदगी में आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को संजू सैमसन को टीम में जगह में सकती है।
इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद और विराट कोहली की गैर मौजुदगी में श्रेयर अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 इंटरनेशलन मैच खेल सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। हालांकि उस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने बल्ले से अच्छी बल्लेबाजी कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद वेंकेटेश अय्यर की मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। कप्तान और टीम मैंनेजमेंट उम्मीद करेगा की वह एक बार फिर गेंद और बल्ले दोनों के टीम के लिए अहम योग दान दें।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Probable 11)
1- रोहित शर्मा (कप्तान)
2- ईशान किशन
3- ऋतुराज गायकवाड़
4- श्रेयस अय्यर
5- संजू सैमसन
6- वेंकटेश अय्यर
7- दीपक हुड्डा
8- रवि विश्नोई/ युजवेंद्र चहल
9- भुवनेश्वर कुमार
10- जसप्रीत बुमराह
11- आवेश खान/ हर्षल पटेल