IND VS SL 1st T20 Live: भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज (India VS Sri Lanka T-20 Series 2022) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में खेला जा रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले ीट20 मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.com के साथ बने रहे। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया में 6 बदलाव किया है। दीपक हुड्डा ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया। भारत टीम की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11)Sri Lanka have won the toss and they will bowl first in the 1st T20I.A look at our Playing XI for the game.Live - https://t.co/RpSRuIlfLe #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/2o5iyU3WeK— BCCI (@BCCI) February 24, 2022 श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन (Sri Lanka Team Playig 11)1ST T20I. Sri Lanka XI: P Nissanka, K Mishara, C Asalanka, D Chandimal (wk), J Liyanage, D Shanaka (c), C Karunaratne, D Chameera, L Kumara, J Vandersay, P Jayawickrama https://t.co/2bnp2Q8Gn5 #INDvSL @Paytm— BCCI (@BCCI) February 24, 2022