Ind vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला गया। जो कि काफी रोमांचक रहा। श्रीलंका टीम ने भारत के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया है। भारतीय टीम ने इस सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरते गए, जिससे फैन्स की उम्मीदें टूटने लगीं। लेकिन सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के बदौलत टीम इंडिया ने आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक तरीके से जीत लिया है। इसी के सात ही कैप्टन शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।टीम इंडिया की प्लेइंग 11शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।श्रीलंका की प्लेइंग 11श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, मिनोड भानुका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, कासुन रजिता।