IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अक्षर पटेल की संघर्ष भरी 65 रनों की पारी के बावजूद टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई। बता दें पुणे में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 207 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने किये दो बड़े बदलाव: बता दें टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में दो बड़े बदलाव के साथ खेलने उतरी है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए राहुल त्रिपाठी डेब्यू कर रहे हैं। राहुल त्रिपाठी को टीम में चोटिल संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं। अर्शदीप सिंह को हर्षल पटेल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इस प्रकार हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11: भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका।