IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया ने राजकोट में खेल गए मैच में श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा। बता दें तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। वहीं, श्रीलंका ने पुणे में दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की थी। अब तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाया। राजकोट में टीम इंडिया का रहा बोलबाला:टीम इंडिया राजकोट के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को निर्णायक मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की। जबकि एक में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने यहां पहला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था। इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11: भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन राजिथा और दिलशान मदुशंका।