IND VS SL series: पहले टी20 मैच में पहले भारत को लगे दो झटके, सूर्यकुमार यादव दीपक चाहर बाहर, देखें क्या होगी टीम इंडिया की Playing 11!
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करवा सकते हैं।
IND VS SL: भारत और श्रीलंका बीच गुरुवार से तीन टी20 मैचों सीरीज (India VS Sri Lanka T-20 Series 2022) खेली जाएगी। सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में पहले दो बड़े झटके लगे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार कुमार यादव चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वहीं सूर्यकुमार यादव के साथ ऑलराउडंर दीपक चाहर भी मांसपेशियों में खिचाव के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा अब नई प्लेइंग इलेवन के साथ श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरेंगे। चलिए जानते हैं क्या होगी टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करवा सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया से बाहर होने के बाद संजू सैमसन को बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। सेलेक्टर्स ने सैमसन को बतौर बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी थी। लेकिन सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद नई भूमिका के रुप में टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं।
चौथे नबंर पर श्रेयर अय्यर का बल्लेबाजी करते दिखेंगे। कप्तान और टीम मैंनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकता है। वेंकटेश अय्यर और दीपक हु्ड्डा को अतिंम 11 में जगह मिलना तय माना जा रहा है।
वहीं अगर भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रामण की बात करें को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते नजर आएंगे। दोनों ही गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विपक्षी टीम के विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं तीसरे गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल और आवेश खान में से एक खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं। फिरकी गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक खिलाड़ी को श्रीलंका खिलाफ पहले टी20 में मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Probable 11)
1- रोहित शर्मा (कप्तान)
2- ईशान किशन
3- ऋतुरादज गायकवाड़
4-श्रेयस अय्यर
5- संजू सैमसन
6- वेंकटेश अय्यर
7- दीपक हुड्डा
8- युजवेंद्र चहल
9- भुवनेश्वर कुमार
10- जसप्रीत बुमराह
11- आवेश खान, हर्षल पटेल
10