IND VS SL T20 Series गुरुवार को खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला, लखनऊ टीम के इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश खान को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-23 19:33 IST

दीपक हुड्डा की तस्वीर 

IND VS SL T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच कल तीन टी20 मैचों की सीरीज (India Vs Sri Lanka T-20 Series 2022) का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया श्रीलंका के साथ सीरीज का पहला टी20 मैच 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में खेलेगी। आज हम आपको बताएंगें भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच में कितने लखनऊ के खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका...

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आवेश खान को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू किया था। लखनऊ टीम ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।

आवेश खान (फोटो:सोशल मीडिया)

वहीं दूसरे खिलाड़ी के तौर पर रवि विश्नोई श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रवि विश्नोई को 8 करोड़ रुपए की कीमत देकर मेगा ऑक्शन से पहले खरीदा था। रवि विश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे।

रवि विश्नोई (फोटो:सोशल मीडिया)

दीपक हुड्डा बतौर ऑलराउडंर टीम मे दिख सकते हैं

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दीपक हुड्डा बतौर ऑलराउडंर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में बेहतरीन अच्छा प्रदर्शन किया है। दीपक हुड्डा को लखनऊ टीम ने 5.75 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपनी टीम में हासिल किया था। दीपक हुड्डा का श्रीलंका के खिलाफ अपनी फिरकी गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं। 

भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में आईपीएल की लखनऊ टीम के तीन खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News