IND vs WI 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच में खतरनाक साबित हो सकते हैं ये तीन गेंदबाज

IND vs WI 2nd T20I: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट किट्स के वार्नर स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है। यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं।

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-08-01 15:06 IST

IND vs WI 2nd T20I (Image credit: Twitter)

IND vs WI 2nd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों के टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी सोमवार को सेंट किट्स के वार्नर स्टेडियम में खेला जाएगा। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच को 68 रनों से जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में अपने बढ़त को मजबूत करना चाहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम इस मैच से वापसी की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम वार्नर पार्क में अपना पहला टी 20 मैच खेलेंगी। इस मैदान की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस मैदान पर अब तक 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 17 की शानदार औसत से 71 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर तेज गेंदबाज 4 बार 4 विकेट ले चुके है। इन आकड़ो को देखकर कहा जा सकता है कि दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहेगा। भारतीय टीम पहले मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी, इस बार टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ आ सकती है। आइए जानते है इस मैच कौन से गेंदबाज कमाल कर सकते है।

1. भूवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज भूवनेश्वर कुमार को स्विंग के लिए जाना जाता हैं। वह अपनी स्विंग गेंदबाजी से विरोधी सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की काबिलियत रखते है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 ओवर डाले थे जिसमें 11 रन देकर 1 विकेट लिए थे। उन्होंने पहले मैच में अपने दूसरे ओवर में बीना कोई रन दिए एक विकेट लिए थे। इस पिच पर भुवनेश्वर कुमार घातक साबित हो सकते हैं।

2. अकील हुसैन

वेस्टिंडीज के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अकील हुसैन ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। पहले मैच में भारतीय टीम ने 9.5 रन प्रति ओवर से 190 रन बनाए थे। जिस दौरान अकील हुसैन ने 4 ओवर में 3.50 रन प्रति ओवर के हिसाब से सिर्फ 14 रन दिए थे और सूर्यकुमार यादव का विकेट भी अपने नाम किया था। अकील दूसरे मैच में भी कमाल कर सकते है।

3. अर्शदीप सिंह

भारतीय मीडिया पेस गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत छोटा है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। लेकिन इस दौरान सभी को बहुत प्रभावित किया है। अर्शदीप ने पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खतरनाक सलामी बल्लेबाज कायल मायर्स को भी अपना शिकार बनाया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भूवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), शरमार्ह ब्रूक्स, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडीन स्मिथ, अलजारी जोसफ, कीमो पॉल, ओबेड मैककॉय।

Tags:    

Similar News