IND VS WI 3rd ODI Live: भारत के गेंदबाजों ने दिखाया दम, वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव।
IND VS WI 3rd ODI Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जा रहा है। भारत ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना रखी है। भारत बनाम वेस्टइंडीज के तीसरे वनडे मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.Com के साथ बने रहे।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपनी टीम तो तीन बदलाव किये हैं। श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, और कुलदीप यादव की हुई टीम इंडिया में वापसी।
वेस्टइंडीज के आठ बल्लेबाज लौटे पवेलेयिन। कप्तान निकोलस पूरन के अलावा वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज दहाई का आकाड़ा तक नहीं छु पाया। वेस्टइंडीज का स्कोर 24 ओवर में आठ विकेट पर 123-8 रन है।
वेस्टइंडीज के एक के बाद एक तीन विकेट गिरे। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप, ब्रेंडन किंग और ब्रोकस आउट हो गए हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 7 ओवर में तीन विकेट पर 39-3 रन है।
भारत ने वेस्टइंडीज को 265 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
भारत का पांचवा विकेट गिरा। सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर आउट हो हए हैं। भारत का स्को 34.5 ओवर में पांच विकेट पर 173-5 रन है। वहीं कुछ देर पहले ऋषभ ंपत 56 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारत का तीसरा विकेट गिरा। शिखर धवन 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 13 ओवर में तीन विकेट पर 54-3 रन है।
भारत की खराब शुरुआत। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के आउट होने के तुरंत बाद विराट कोहली भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।