IND W vs ENG W T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में 38 रनों से दर्ज की जीत

IND W vs ENG W T20I Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तो जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन अंत में इंग्लैंड टीम से 38 रनों से हार गई।;

Update:2023-12-06 22:50 IST

IND W vs ENG W T20I Series:(Pic Credit -Twitter)

IND W vs ENG W T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी 20 मैचों का आयोजन किया जा रहा है। यह सीरीज भारत और इंग्लैंड के महिला टीम के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने 20 ओवर में 197 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया। डी वायट ने 75 रन और नेट साइवर-ब्रंट ने 77 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया। भारतीय टीम के तरफ से रेणुका सिंह ने 3 विकेट की हैट्रिक ली। वहीं भारतीय टीम में डेब्यू करने वाली श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट लेने के साथ गेंदबाजी की। 198 रनों के लक्ष्य के आगे भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रयास से 20 ओवर में 159 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाकर सीमित हो गए। भारत के लिए शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 52 रन रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने बेहतरीन गेंदबाज की है, जिन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट लिए है। इंग्लैंड ने 38 रनों से करारी जीत हासिल की। मैच में रोमांचक क्षण देखने को मिले, जिसमें कैप्सी द्वारा शानदार डाइव, बाउंड्री और लचीली गेंदबाजी का प्रदर्शन शामिल था। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे 2023 के पहले मुकाबले में मेजबान टीम पर विजय हासिल की है।

इंग्लैड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान इंग्लैंड को महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। और भारतीय टीम के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के तरफ़ से डैनी व्याट ने 75 रन, नॉट सीवर ब्रंट ने 77 रनों की बड़ी पारी खेलकर टीम को 197 तक पहुंचाया। इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 6 रन , एमी जोन्स ने 23 रन और फेया 5 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। वहीं अपने बल्लेबाज सोफिया 1 रन और एलिस कैप्सी जीरो पर आउट हो गए। भारत के तरफ से गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने 3 विकेट की हैट्रिक ली। वही श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट चटकाए। एक विकेट सैका इशाक के नाम रहा। एमी जोन्स ने सिर्फ 9 गेंद में 23 रन की पारी खेली। भारत के खिलाड़ी इंग्लैंड ने सीरीज में पहली जीत दर्ज कर ली है।

भारतीय टीम का प्रदर्शन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारादिए 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर सिमट गई। जिसके पश्चात भारत की हार निश्चित हो गई। भारत के तरफ़ से ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। शेफाली के अलावा हरमप्रीत कौर ने 26 ऋचा घोष ने 21 कनीना आहूजा ने 15 रन और पूजा वस्त्रकार ने 11 रनों की पारी खेली। इनके अलावा स्मृति मंधाना 6 जेमिमाह रोड्रिग्स 4 और दीप्ति शर्मा ने सिर्फ 3 रन की पारी खेली। ये तीन खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए। जिससे भारत 159 पर ही सिमट गया। भारत के पास सीरीज में जीत दर्ज़ करने का पहला मौका निकल गया है। सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच में जीत दर्ज करना आवश्यक हो गया है।

Tags:    

Similar News