IND W vs PAK W: भारत के सामने मुश्किल में रही है पाकिस्तानी टीम, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND W vs PAK W: ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज UAE में हो चुका है।भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिालफ था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-06 14:52 IST

Ind W vs Pak W, Indian women cricket team, pakistan women cricket team, cricket, sports

IND W vs PAK W: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज UAE में हो चुका है। भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिालफ था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम ने भारत को 58 रन से हरा दिया था। वहीं पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को 31 रनों से मात देकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। अब भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से टक्कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड:

IND W vs PAK W हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND W vs PAK W Head To Head Record):

बता दें कि, टीम इंडिया ने साल 2023 में वीमेंस टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता था। वहीं पाकिस्तान महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए केपटाउन में 149 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में जीत हासिल किया था। इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था। जेमिमा ने 28 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे। भारत ने पाकिस्तान टीम को 2018 में भी हराया था। इस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता था। भारतीय टीम के खिलाड़ी रेणुका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भी अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं। इस मैच को हॉटस्टार ऐप पर दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबला का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 


भारतीय महिला टीम इस प्रकार: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), रेणुका सिंह ठाकुर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (सब्जेक्ट टू फिटनेस) , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), सजना सजीवन।

पाकिस्तान महिला टीम इस प्रकार: 

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), तस्मिया रुबाब,तुबा हसन


Tags:    

Similar News