VISAKHAPATNAM TEST: इंग्लैंड के 2 विकेट पर 87 रन, 405 रन का है TARGET

चौथे दिन खेल शुरू होने के बाद सुबह रहाणे अपने खाते में 4 रन और जोड़ कर आउट हो गए। उनके बाद अश्विन 7 रन पर साहा 2 रन पर पर आउट हो गए। कोहली ने शानदार 81 रन बनाए। जडेजा भी 14 रन के निजी स्कोर पर लपके गए। यूटी यादव शून्य और मोहम्मद शमी 19 रन पर आउट हुए।

Update: 2016-11-20 07:25 GMT

विशाखापट्टनम: भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 87 रन बनाए थे। पहला विकेट हमीद का गिरा। हमीद को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया । उस समय हमीद का स्कोर 25 रन और इंग्लैंड का कुल स्कोर 75 रन था। इसके बाद खेल खत्म होने से ठीक पहले जडेजा ने कुक को 54 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

लंच बाद अपनी दूसरी पारी शुरू करते हुए इंग्लैंड ने चाय तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए थे। इससे पहले टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 204 रन बना कर आउट हो गई थी। तीसरे दिन के नॉट आउट बल्लेबाजों कोहली (56) और रहाणे (22) ने चौथे दिन पारी शुरू की, लेकिन कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। 3 विकेट पर 98 रन से आगे खेलते हुए महज 19 रन बाद ही भारत ने रहाणे का विकेट गंवा दिया।

जल्दी गिरे विकेट

चौथे दिन खेल शुरू होने के बाद रहाणे अपने खाते में 4 रन और जोड़ कर आउट हो गए। उन्हें ब्रॉड की गेंद पर कुक ने कैच कर लिया। उनकी जगह आए अश्विन भी 7 रन के निजी स्कोर पर ब्रॉड की गेंद पर बेयरेस्टो के हाथों लपके गए। अश्विन के बाद साहा भी राशिद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। साहा ने 2 रन बनाए. इसके बाद कोहली भी राशिद की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे। कोहली ने शानदार 81 रन बनाए। जडेजा भी 14 रन के निजी स्कोर पर राशिद की गेंद पर अली द्वारा लपके गए। यूटी यादव शून्य और मोहम्मद शमी 19 रन पर आउट हुए। यादव को राशिद और समी को अली ने आउट किया। दोनों के कैच बेयरेस्टो ने लिए।

चौथे दिन, चौथा विकेट 117 रन पर, पांचवां 127 पर, छठा 130 पर, सातवां 151, आठवां 162, नवां 162 और दसवां विकेट 204 रन पर गिरा। ब्रॉड और राशिद ने 4-4 विकेट लिए।

पहली पारी में भारत के पास 200 रन की बढ़त थी। इस तरह उसने इंग्लैंड के सामने 405 रन का टारगेट रखा है।

इससे पहले, तीसरे दिन शुरू हुई भारत की दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। मुरली विजय 3 और केएल राहुल 10 रन ही बना बना सके। दोनों विकेट ब्रॉड को मिले। इसके बाद पुजारा भी 1 रन बना कर एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 255 रन बना कर आउट हो गई थी। अश्विन ने 5 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड पहली पारी

दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरू करने उतरे कुक (2) और हमीद (13) के सस्ते में पैवेलियन लौट जाने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। कुक शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और हमीद रन आउट। इंग्लैंड का पहला विकेट 4 और दूसरा 51 रन पर गिरा। कुक ने 53 रन बना कर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे सिरे पर पहले डकेट 5 रन बना कर आउट हो गए और इसके बाद खुद कुक 79 के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। डकेट और कुक के विकेट अश्विन को मिले। एमएम अली 1 रन जोड़ कर यादव की गेंद पर आउट हो गए।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड का कुल स्कोर 5 विकेट पर 103 रन था। दूसरे दिन तीसरे विकेट के रूप में रूट और डकेट ने 110 रन जोड़े। खेल खत्म होने के समय स्टोक्स 12 और जॉन बैरिस्टो 12 रन पर खेल रहे थे।

तीसरे दिन सुबह छठे खिलाड़ी के रूप में बेयरेस्टो आउट हुए। बेयरेस्टो को 53 रन पर यादव ने बोल्ड किया। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 190 रन था। लंच बाद अश्विन ने स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया। स्टोक्स ने 70 रन बनाए। इसके बाद आठवें विकेट के रूप में जेड अंसारी को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। उस समय इंग्लैंड का कुल स्कोर 234 रन था। नवां विकेट 255 रन पर गिरा जब अश्विन ने ब्रॉड को भी पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद एंडरसन खाता खोले बगैर अश्विन के शिकार हो गए।

भारत पहली पारी

टीम इंडिया की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मुरली विजय और केएल राहुल की सलामी जोड़ी स्कोर में महज 6 रन जोड़कर ही टूट गई। इसके बाद पुजारा और विराट ने स्कोर का आगे बढ़ाने की कमान संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले धीरे-धीरे खेलना शुरू किया और फिर क्रीज पर जम गए। पुजारा ने 119 और विराट ने 167 रन बनाए। रहाणे 23, अश्विन 58 , साहा 3, जडेजा 0, जे यादव 35, यूटी यादव 13 और मोहम्मद शमी के 7 रनों के साथ भारत ने पहली पारी में कुल 455 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

(फोटो साभार:ईएसपीएन)

Tags:    

Similar News