अब तक टेस्ट में टीम इंडिया को नहीं हरा पाई बांग्लादेश, 2000 में खेला गया था दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट
India vs Bangladesh Test Series: भारत को बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के समापन के साथ 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मेजबान बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज में जीत के साथ बुलंद हौसले के साथ मैदान पर नज़र आएगी।
India vs Bangladesh Test Series: भारत को बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के समापन के साथ 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। मेजबान बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज में जीत के साथ बुलंद हौसले के साथ मैदान पर नज़र आएगी। वहीँ टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी इस मैच से चोट के कारण हट गए। टीम इंडिया का टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। मेजबान बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक भारत के विरुद्ध कोई सीरीज नहीं जीती। चलिए दोनों टीमों के हेड-टू-हेड के साथ अन्य बड़े रिकॉर्ड...
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड:
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कमान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के हाथों में है। वहीँ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद यह जिम्मेदारी केएल राहुल संभल रहे हैं।दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 2000 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमें 11 बात टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, इसमें टीम इंडिया ने 9 मैचों में जीत दर्ज की। जबकि दो टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले 22 साल में सात टेस्ट खेली गई हैं। 7 में से 6 सीरीज भारत ने जीती, जबकि एक सीरीज ड्रा पर खत्म हुई।
चटगांव कैसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड:
बता दें दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें इस मैदान पर तीन बार आमने-सामने हुई हैं। यहां भारत ने पहली बार 2004 में टेस्ट मैच खेला था। भारत ने एक पारी और 83 रनों से जीत दर्ज की थी। उसके बाद खेला गया मैच ड्रा हुआ और अंतिम बार इस मैदान पर 2010 में दोनों के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। उसमें टीम इंडिया को 113 रनों से जीत मिली थी। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होगी।
टेस्ट सीरीज में भारत और बांग्लादेश की स्क्वॉड:
भारत: लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रीकर भारत, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान और अनामुल हक़