IND vs ENG: भारत और इग्लैंड में भिड़ंत, नदीम ने किया टेस्ट डेब्यू, ये है प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बादम टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है। कप्तानी फिर से विराट कोहली के हाथ में हैं। कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

Update:2021-02-05 09:28 IST
भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई है। कोरोना महामारी के कारण बीते एक साल से देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ है।

चेन्नई: लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई है। कोरोना महामारी के कारण बीते एक साल से देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

कोरोना महामारी के कारण चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच बिना दर्शकों खेला जा रहा है। हालांकि सरकार के नए दिशा-निर्देशों के बाद बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने दूसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों के प्रवेश को अनुमति दी है। दूसरा मैच भी यहीं पर होगा।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बादम टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है। कप्तानी फिर से विराट कोहली के हाथ में हैं। कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें...चुपके-चुपके कर ली इस क्रिकेटर ने शादी, वकील साहिबा के साथ लिए सात फेरे

ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के खेलने की संभावना है। नंबर तीन पर हमेशा की तरह चेतेश्वर पुजारा खेल सकते हैं। कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर उतर सकते हैं। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पांचवें नंबर पर दिख सकते हैं। नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें...क्रिकेट तक पहुंचा किसानों का आंदोलन, कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने की चर्चा

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News