India vs England 3rd Test: भारतीय टीम की शर्मनाक हार, चौथे दिन ही ढेर हो गई विराट ब्रिगेड
India vs England 3rd Test: सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है।;
India vs England 3rd Test: सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है। इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हराया है। इस जीत के साथ ही सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था और दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीता था। पांचों टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से होगा।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी को 278 रनों पर ढेर कर दिया और 76 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की जीत में ओली रॉबिन्सन ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 65 रन देकर 5 विकेट लिए, तो वहीं ओवरटन ने 3 विकेट झटके। पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 78 रन ही बना पाई थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के शानदार शतक के दम पर 432 रन बना लिया और 352 रनों का भारी बढ़त हासिल कर ली।