India vs England: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तीसरी जीत, क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने कोहली
India vs England: भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2021, 2014 और 1986 में जीत हासिल की है।;
जीत के बाद विराट कोहली व अन्य खिलाड़ी (फोटो: सोशल मीडिया)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दर्शकों को रोमांचित करने वाला था। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दे दी। लॉर्ड्स पर भारत का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सिर्फ तीन मैच जीते हैं। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच 19 बार भिड़ंत हुई है।
विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
इग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहील ने दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी 298-8 के स्कोर पर भारत की दूसरी पारी की घोषिणा कर दी। 89 साल के भारतीय क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए जिसने लॉर्ड्स के ऐतिहासिल क मैदान पर पारी घोषित की है।