India vs England: लीड्स में 54 साल बाद हारी टीम इंडिया, इस मैदान पर ऐसा है रिकॉर्ड

India vs England: सीरीज में इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली है। लीड्स में इंग्लैंड ने भारत को 54 साल बाद हराया है।;

Written By :  Dharmendra Singh
Update:2021-08-28 20:19 IST

एक मैच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

India vs England: पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हरा दिया। सीरीज में इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली है। लीड्स में इंग्लैंड ने भारत को 54 साल बाद हराया है। इससे पहले लीड्स में भारत 1967 में हारा था।

लीड्स के हेडिंग्‍ले में भारत और इंग्लैंड के बीच 19 साल बाद टेस्ट मैच खेला गया। इससे पहले साल 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 46 रनों से हराया था।
भारत का लीड्स के हेडिंग्‍ले मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है, जबकि मेजबान टीम का इस मैदान पर प्रदर्शन खराब है। लेकिन इसका फायदा विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया नहीं उठा पाई। बीते 54 सालों में इस मैदान पर भारत की यह पहली हार हुई। इस मैदान पर टीम इंडिया को साल 1967 में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर साल 2019 में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 67 रनों पर ही सिमट गई थी।

विराट कोहली की कप्तानी वाली पूरी भारतीय टीम हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में पहली बार डेब्यू किया। वर्तमान भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं खेला था। साल 2002 में भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने शतक जड़ा था। इस बार रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे धुरंधरों से शतक की उम्मीद थी, लेकिन इन खिलाड़ियों ने फैंस को निराश किया है। चेतेश्व पुजारा भी शतक चूक गए और वह दूसरी पारी में 91 रन बनाकर आउट हो गए। साल 2002 से पहले 1986 में भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी। 1979 में दोनों टीमों के बीच खेला गया टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया था।

भारतीय गेंदबाज इस बार नहीं कर पाए कमाल
लीड्स में इस मैदान पर भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इस मैदान पर भारतीय गेंदबाज गुलाम अहम ने साल 1952 में 7 विकेट झटके थे। इसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी यहां पर साल 2002 में टेस्ट मैच के दौरान 7 विकेट चटकाए थे। साल 1967 में बिशन सिंह बेदी ने 6, साल 2002 हरभजन सिंह ने 4 विकेट झटके हैं, तो वहीं साल 1986 में मनिंदर सिंह ने भी लीड्स में 4 विकेट झटके थे। लेकिन इस बार भारतीय गेंदबाज इस मैदान पर अपने सीनियर खिलाड़ियों जैसा कमाल नहीं दिखा पाए।


Tags:    

Similar News