India vs England: अंग्रेजों से नाराज विराट कोहली ने दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल
India vs England: मुकाबले के पांचवे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बालकनी से गालियां देते सुने गए।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांच से भरा था। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मैच में विवाद भी हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ खूब स्लेजिंग की जिसका विराट कोहली ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी पूरी इंग्लैंड की टीम 120 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने 391 रन बनाया था। इस जीत के साथ भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
मुकाबले के पांचवे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बालकनी से गालियां देते सुने गए। दरअसल बुमराह क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान मार्क वुड ने ध्यान भटकाने के स्लेज किया और बुमराह गुस्सा हो गए।
इसकी शिकायत बुमराह ने अंपायर से की। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाडियों की हरकतों के बारे में अंपायर को बता रहे थे। इसी समय विराट गुस्से में कुछ कह रहे थे। इसके बाद अंपायर ने उन्हें मुंह बंद करने को कहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने 12 बार जीत हासिल की है, तो वहीं भारत को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतने से पहले भारत का यहां पर प्रतिशत 11 फीसदी था, तो वहीं इंग्लैंड टीम का जीत का प्रतिशत 66 फीसदी था।
भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2021, 2014 और 1986 में जीत हासिल की है। इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैड के खिलाफ मैच खेला था, तो उसे 159 रन से हार झेलनी पड़ी थी। यह मैच साल 2018 में 9 से 12 अगस्त के बीच हुआ था।