India vs Ireland 2023: हार्दिक के साथ यह खिलाड़ी भी कप्तान बनने की लिस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी हो सकता है BCCI की पसंद
India vs Ireland 2023:भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड से 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ;
इस स्पिनर को मिलेगा कप्तानी का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड से 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद मैच के कई बड़े टूर्नामेंट में खेलना है। जिसमे एशिया कप जो सितंबर में होने वाला है और वर्ल्ड कप अक्टूबर में खेला जाएगा। इन बड़े टूर्नामेंट से पहले सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ऐसे में इस दौरे पर शानदार स्पिनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह टीम इंडिया का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि, दरअसल करीब साल भर से जसप्रीत बुमराह कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले है। वह अपने कंधे की सर्जरी कराने के बाद से मैच से दूर है। अब बुमराह को तेजी से फिट होते देखा जा रहा हैं। इस सीरीज में बुमराह के खेलने की उम्मीद बनी हुई है।
नए युवा खिलाड़ी करेंगे भारत को रिप्रेजेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप की तैयारी करने से पहले बैंगलोर में एक हफ्ते कैंप करने का सुझाव दिया है। यह 24 या 25 अगस्त से शुरू हो सकता है और राहुल द्रविड़ यह भी चाहते हैं कि एशिया कप के लिए चयन किए गए सभी खिलाड़ी इस कैंप में हिस्सा ले। यही भारतीय चयन समिति भी नए खिलाड़ियों को मौका देने का अवसर तलाश रही है। ऐसे में जब सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर होंगे तब भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने का फल उन्हें इस दौरे पर मिल सकता है। आपको बता दें कि हार्दिक के साथ शुभमन गिल भी इस टूर का हिस्सा नहीं रहेंगे। वह भी एशिया कप के लिए रेस्ट करेंगे। ये खिलाड़ी मैच के लिए अपने फिटनेस पर ध्यान देंगे।