India Vs New Zealand 2nd Test Highlights: दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल समाप्त, कीवी टीम के 140 रनों पर 5 विकेट गिरे
India Vs New Zealand 2nd Test Live: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव स्कोर और पल-पल की खबर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...
India Vs New Zealand 2nd Test Live: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन (India Vs New Zealand 2nd Test Day) है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium Mumbai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने शनिवार (04 दिसंबर) को दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेटने के बाद अपनी कुल बढ़त 332 रनों की बढ़त बना ली है। कीवी टीम को 332 रन से करारी मात देने के बाद भारत अपनी दूसरी पारी में 69/0 का स्कोर खड़ा किया। क्रीज पर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रमशः 38 और 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भी विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम तीसरे दिन जीत के फिराक में होगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव स्कोर (India Vs New Zealand 2nd Test Day 3 Live Score) और पल-पल की खबर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच मे तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत टीम ने न्यूज़ीलैंड को मैच जीतने के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 140 रनों पर पांच विकेट खो दिए हैं। न्यूज़ीलैंड टीम को अभी भी दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 400 रनों जरुरत है।
न्यूज़ीलैंड का पांचवा विकेट गिरा। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल बिना खाता खोल आउट हो गए हैं। टॉम ब्लंडेल को विकेटकीपर श्रीकर भारत ने रन आउट करके पवेलियन भेजा। न्यूज़ीलैंड का स्कोर 40 ओवर पांच विकेट पर 134-5 रन बनाए हैं।
न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट गिरा। डिरेल मिचेल के 92 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मिचेल को 60 रनों के स्कोर पर अक्षर पटेल ने जयंत यादव के हाथों कैच कराकर आउट किया। न्यूज़ीलैंड की टीम का स्कोर 37 ओवर में चार विकेट पर 129-4 रन बनाए हैं।
न्यूज़ीलैंड का तीसरा विकेट गिरा। न्यूज़ीलैंड के बेहतपरीन बल्लेबाज रॉस टेलर 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रॉस टेलर को अश्विन ने पुजारा के हाथों कैच कराकर आउट किया। न्यूज़ीलैंड का स्कोर 17 ओवर में तीन विकेट पर 56-3 रन है।
भारत-न्यूजीलैंड ने फिर से तीसरे दिन की पारी शुरू की। टीम इंडिया की नजर कीवी टीम के विकेट पर है। मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऐसा लगा जैसा विल यंग आउट है। इसे पक्का करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू ले लिया, जो बेकार गया। दरअसल बॉल यंग के पैड पर लगी थी और गेंद लेग स्टम्प से बाहर थी।
न्यूजीलैंड का स्कोर- 29/1
ओवर- 11
कप्तान लैथम आउट
आर. अश्विन ने न्यूजीलैंड का पहला विकेट लपका है। अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में कप्तान लैथम को LBW किया।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू
टीम इंडिया ने दूसरी पारी घोषित कर दी है। अब न्यूजीलैंड के सामने 540 रनों का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरे है कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम और विल यंग।
टीम के कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल पारी की जिम्मेदारी संभालते हुए भारत 150 रन तक पहुंचाया है। इस दौरान भारतीय टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज का विकेट खो दिया।
भारत का स्कोर- 155/2
ओवर-49
एजाज ने पुजारा को किया आउट
भारत का दूसरा विकेट गिर चुका है। एजाज ने मयंक के बाद चेतेश्वर पुजारा का विकेट लपका है। इस दौरान पुजारा अपना अर्धशतक बनाने में असफल रहे। वे 97 गेंदों में 6 चौकें और एक छक्का की मदद से 47 रन बनाए। पुजारा के बाद क्रीज पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आए हैं।
भारत का स्कोर- 122/2
ओवर- 38
मयंक अग्रवाल आउट
एजाज पटेल ने भारत को पहला झटका दिया है। एजज ने मयंक अग्रवाल को 62 रन पर रोक कर मैदान से बाहर कर दिया है। मयंक के बाद क्रीज पर शुभमन गिल पुजारा का साथ देने आए हैं।
भारत का स्कोर- 110/1
ओवर- 33