India Vs New Zealand 2nd Test Live: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन (India Vs New Zealand 2nd Test Day) है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium Mumbai) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने शनिवार (04 दिसंबर) को दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेटने के बाद अपनी कुल बढ़त 332 रनों की बढ़त बना ली है। कीवी टीम को 332 रन से करारी मात देने के बाद भारत अपनी दूसरी पारी में 69/0 का स्कोर खड़ा किया। क्रीज पर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रमशः 38 और 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भी विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम तीसरे दिन जीत के फिराक में होगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का लाइव स्कोर (India Vs New Zealand 2nd Test Day 3 Live Score) और पल-पल की खबर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ... (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); That's Stumps on Day 2 of the 2nd @Paytm #INDvNZ Test in Mumbai! A superb show with bat & ball from #TeamIndia! 👏 👏We will be back for the Day 3 action tomorrow. Scorecard ▶️ https://t.co/CmrJV47AeP pic.twitter.com/8BhB6LpZKg— BCCI (@BCCI) December 4, 2021