पोर्ट एलिजाबेथ : यहां सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांचवें वनडे में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ए़िडन मार्कराम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। छह वनडे मैचों की सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। शुरुआती तीन मैच जीतते हुए भारत ने अपने आप को सीरीज न हारने की स्थिति में पहुंचा दिया है। वहीं चौथा वनडे जीत मेजबान टीम ने सीरीज में वापसी की राह खोज ली है।
इस मैच में जीत हासिल कर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं मेजबान टीम को कोशिश जीत से साथ अपनी सीरीज में बने रहने की दावेदारी को मजबूत करने की होगी।
इस मैच में भारत के विकेटकीपर महेंद्र सिह धौनी वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह इस रिकार्ड से सिर्फ 46 रन दूर हैं।
ये भी देखें : #IndvsSA : विराट सेना ने अफ्रीकी शेरों को ‘बउआ’ बना जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। क्रिस मौरिस पीठ में समस्या के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर तबरेज शम्सी को टीम में जगह मिली है।
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, हेइनरिक क्लासेन ,अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, कागिसो रबादा, लुंगी नगिड़ी, आंदिले फेहुलकवायो, मोर्ने मोर्केल।