रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले स्पिन गेंदबाज
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए अपने नाम एक नया रिकाॅर्ड कर लिया है।
विशाखापट्टनम: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए अपने नाम एक नया रिकाॅर्ड कर लिया है।
यह भी पढ़ें...EXCLUSIVE: पाक सेना की खतरनाक साजिश, यहां तैयार कर रहा मानवबम
रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर को पवेलियन भेजते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही जडेजा ने इतिहास रचते हुए 200 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें...पाकिस्तान पर गोलीबारी! वायु सेना ने जारी किया बालाकोट स्ट्राइक वीडियो
रवींद्र जडेजा ने अपने 44वें टेस्ट मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में दूसरे दिन उन्होंने ने अफ्रीकी बल्लेबाज डेन पीट को आउट किया था इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन एल्गर को आउट कर अपना 200वां टेस्ट विकेट पूरा कर लिया।
यह भी पढ़ें...पाकिस्तान हो जाएगा तबाह! भारत ने सीमा पर तैनात किया ये मिसाइल्स
टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम पर है। अश्विन ने अपने 37वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था।
सबसे तेज विकेट लेने के मामले में वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। सबसे तेजी से 200 विकेट लेने के मामले में आर अश्विन नंबर एक पर हैं।