विराट के उड़े होश: अफ्रीका इस मैच में बना सकता है बड़ा रिकॉर्ड
टी-20 सीरीज कल से शुरू होने वाला है। जिसका पहला मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। पहला मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच शुरू होगा। टी-20 इंटरनेशनल में भारत का अफ्रीकी टीम पर भारी है। पिछली बार 2018 में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, उस टाइम पर साउथ अफ्रीका को उसके घर भारत ने 2-1 से हरा दिया था।
मुंबई: टी-20 सीरीज कल से शुरू होने वाला है। जिसका पहला मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। पहला मैच साउथ अफ्रीका और भारत के बीच शुरू होगा। टी-20 इंटरनेशनल में भारत का अफ्रीकी टीम पर भारी है। पिछली बार 2018 में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, उस टाइम पर साउथ अफ्रीका को उसके घर भारत ने 2-1 से हरा दिया था।
ये भी देखें:लुंगी-चप्पल वालों सावधान! भैया जान लो ऐसे ट्रैफिक रूल्स, नहीं तो बुरा होगा हाल
इस बार साउथ अफ्रीका पिछली सीरीज की हार का बदला लेने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत का दौरा किया था। तब तीन मैचों की सीरीज मेहमान टीम ने 2-0 से अपने नाम की थी, जबकि तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है, जिसे भारत अपनी धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में नहीं हरा पाया है।
कुल 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं
भारत और अफ्रीका के बीच अब तक कुल 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को 8 मैचों में जीत मिली है जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों में बाजी मारी है। बाईलेट्रल सीरीज के दौरान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि साउथ अफ्रीका को भी इतने ही मैचों में सफलता मिली है।
5 बाईलेट्रल टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली है
दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 5 बाईलेट्रल टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली है। इस दौरान भारत ने साउथ अफ्रीका को 3 सीरीज में मात दी है, जबकि अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को 2 सीरीज में हराया है।
2006 में पहली बार हुई थी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत
टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत 2006 में दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स स्टेडियम में हुई थी। भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता था।
ये भी देखें:पाकिस्तानी क्रिकेटर की बेशर्मी: बस ऐसी ही उम्मीद थी इस खिलाड़ी से
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई बाईलेट्रल टी-20 सीरीज का रिकॉर्ड
- भारत का साउथ अफ्रीका दौरा - 1 मैच की टी-20 सीरीज 2006-07 - भारत 1-0 से जीता
- भारत का साउथ अफ्रीका दौरा - 1 मैच की टी-20 सीरीज 2010-11 - भारत 1-0 से जीता
- भारत का साउथ अफ्रीका दौरा - 1 मैच की टी-20 सीरीज 2011-12 - साउथ अफ्रीका 1-0 से जीता
- साउथ अफ्रीका का भारत दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2015-16 - साउथ अफ्रीका 2-0 से जीता
- भारत का साउथ अफ्रीका दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2017-18 - भारत 2-1 से जीता
ये भी देखें:निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रियल एस्टेट को मिल सकती है राहत
सिर्फ तीन मैच ही दोनों देशों के बीच भारत में खेला गया है। दोनों देशों के बीच आखिरी टी-20 मैच 24 फरवरी 2018 को केपटाउन में खेला गया था जहां टीम इंडिया को 7 रन से जीत मिली थी।