India vs Sri Lanka 1st ODI: टीम इंडिया ने की जीत से शुरुआत, श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात
भारत की पारी
श्रीलंका ने 50वें ओवर्स में भारत को 263 रनों का लक्ष्य दिया है। कुछ ही देर में भारत की बल्लेबाजी शुरू हो जाएगी।
50 वे ओवर के साथ ही श्रीलंका की टीम का स्कोर 262/ 9 चमिका करुणारत्ने 23 रन और दुष्मंथा चमीरा 1 रन बनाकर आउट।
47 ओवर के साथ श्रीलंका की टीम को लगा आठवां झटका, इसुरु उदाना 8 रन के साथ हार्दिक पांड्या के गेंद पर दीपक चाहर के हाथों हुए कैच आउट।
श्रीलंका की टीम ने 45 ओवर में 7 विकेट गवाकर 210 रन बनाया। इस समय इसुरु उदाना 1 और चमिका करुणारत्ने 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।
श्रीलंका को 205 के स्कोर पर लगा बड़ा झटका, चहल के गेंद पर कप्तान दासुन शनाका ने हार्दिक पंड्या के हाथों हुए कैच आउट, दासुन शनाका ने 50 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए।
श्रीलंका की टीम का स्कोर 200 के पार, 43 ओवर की चौथी गेंद पर चमिका करुणारत्ने ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ टीम का स्कोर 200 पहुंचाया।
श्रीलंका को छठा बड़ा झटका,वनिन्दु हसरंगा 8 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर धवन को कैच आउट दे दिया। इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर-186/6
38 ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने चरित असलंका 38 रन बना कर ईशान किशन के हाथों कैच आउट हो गए। इसी के साथ श्रीलंका स्कोर-181/5 पहुंचा
श्रीलंका की टीम ने 150 रन किया पूरा, असलांका-शनाका की जोड़ी जमीं क्रीज पर टिके हुए है।