India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Highlights: भारत ने बनाया रिकॉर्ड, आठवीं बार बना विजेता, 37 गेंदो में भारत ने जीता एशिया कप का खिताब
श्री लंका 15 ओवर में 50 के स्कोर पर 8 विकेट
14 वां ओवर डालने सिराज आए, क्रीज पर दसुन हेमंथा और प्रमोद मधुसुदन मौजूद है। इस ओवर में दसुन के छक्के के साथ 9 रन मिले। 15 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए,इस ओवर में 1 रन मिले। श्री लंका 50 रन पर पहुंच चुका है।
भारत को मिली आठवीं सफलता, हार्दिक पांड्या के नाम पहला विकेट
13 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए। ओवर के तीसरी गेंद पर भारत को आठवीं सफलता मिली। हार्दिक पांड्या के नाम आठवां विकेट रहा। डुनिथ वेलालेग 21 गेंदो पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ओवर पूरा करने प्रमोद मधुसुदन आए, इस ओवर पर 1 रन मिले।
सिराज के नाम छठवीं सफलता, श्री लंका ने 7 वां विकेट गवायां
12 वें विकेट के दूसरी गेंद पर सिराज के नाम छठबीं सफलता रही। भारत को 7वां विकेट मिला। कुसल मेंडिस आउट हो गए। 34 गेंदो पर 17 रन की पारी खेलकर मेंडिस आउट हो गए। सिराज ने फाइनल में इतिहास रच दिया है।
दसवां ओवर डालने सिराज की वापसी हुई, इस ओवर में सिर्फ एक रन मिले। 11 वां ओवर डालने हार्दिक पांड्या आए, इस ओवर में 2 रन मिले।
9 ओवर में 30 रन 6 विकेट के नुकसान पर
डुनिथ वेलालेग ओवर पूरा करने आए। छठवें ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन मिले। सातवां ओवर डालने बुमराह आए, इस ओवर में 4रन मिले। आठवां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इसओवर में 1 रन मिले। नौवें ओवर में कुसल मेंडिस के 2 चौके के साथ बुमराह के गेंद से 12 रन की बढ़त हुई। श्री लंका 30 रन पर पहुंच गई है।
छठवें विकेट के साथ, सिराज का फिफर पूरा
छठवें ओवर के चौथी गेंद पर कप्तान दासुन शनाका आउट हो गए। सिराज के नाम यह पांचवा विकेट रहा। दासुन शनाका सिर्फ 4 गेंद खेलकर आउट हो गए। बिना खाता खोले आउट हो गए। सिराज का फॉर्म आज बेहद ही प्रभावी है।
चौथे ओवर में 4 रन के साथ 4 विकेट का नुकसान श्री लंका को हुआ। श्री लंका 12 रन पर 5 विकेट खो चुकी है। ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, क्रीज पर दासुन शनाका और कुसल मेंडिस आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले।
पांचवा विकेट भी सिराज के नाम, श्री लंका परेशान
चौथा ओवर श्री लंका के लिए एक सपने जैसा रहा, ओवर के आखिरी गेेंद पर धनंजय दी सिल्वा का विकेट भी लिया। भारत के नाम 5 वां विकेट रहा। सिराज को मैच में चौथा विकेट मिला। 2 गेंदो पर 4 रन बनाकर केएल राहुल के कैच से धनंजय दी सिल्वा आउट हो गए।
भारत के नाम चौथी सफलता, चौथे ओवर का हैट्रीक विकेट
सिराज के नाम तीसरा विकेट रहा। मोहम्मद सिराज के चौथे गेंद पर चरिथ असलांका भी आउट हो गए। असलांका बिना खाता खोले आते हीआउट हो गए। श्री लंका की टेशन बढ़ गई है।
भारत को तीसरा विकेट मिला, एक ही ओवर में लगातार 2 विकेट का नुकसान
मोहम्मद सिराज के नाम तीसरा विकेट रहा। समरविक्रमा भी आते ही आउट हो गए। तीसरे ओवर के तीसरी गेंद पर सदीरा एलबीडब्लू से आउट हो गए। सदीरा बिना खाता खोले जीरो पर दो गेंद खेलकर आउट हो गए।