IND W Vs WI W T20: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। भारत ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की। केपटाउन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने गज़ब का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों के आगे वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए तरस गई। विंडीज टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये थे। जिसके जवाब में इंडिया ने चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज़ की इस विश्वकप में यह लगातार दूसरी हार हो गई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।वेस्टइंडीजः हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेकेरा सेलमैन, करिश्मा रामहैरेक।