Jojor Cup : पुरुष जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, इंडियन टीम की इन्हें मिली कमान

मलेशिया के जोहोर बारू में होने वाले 22 से 29 अक्तूबर तक सातवें जोहोर कप में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी विवेक सागर प्रसाद को सौंपी गई है। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को

Update:2017-10-14 14:08 IST
Jojor Cup : पुरुष जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, इंडियन टीम की इन्हें मिली कमान

नई दिल्ली: सातवें जोहोर कप में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी विवेक सागर प्रसाद को सौंपी गई है। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 से 29 अक्तूबर तक मलेशिया के जोहोर बारू में होगी। भारत अपने पहले मैच में जापान से भिड़ेगा। एचआई द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार प्रताप लाकड़ा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। जूनियर टीम इस समय लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के शिविर में कोच जूड फेलिक्स के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है।

ये भी पढ़ें…भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, चीन को दी मात

टीम में पंकज कुमार रजक और सेंथामिझ अरासु के रूप में दो गोलकीपर चुने गए हैं। टीम एक साल के अतंराल के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के छठे संस्करण में भारत नहीं खेला था जबकि पांचवें संस्करण में उसे फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन ने मात दी थी।

फाइल फोटो : कोच जूड फेलिक्स

कोच ने कहा, "टीम इस समय जोहोर कप में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से अभ्यास में जुटी हई है। जूनियर स्तर पर हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह टूर्नामेंट इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जरूरी अनुभव प्रदान करेगा।"

टीम :

गोलकीपर : पंकज कुमार रजक, सेंथामिझ अरासु शंकर।

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लाकड़ा (उप-कप्तान), सुखजीत सिंह, वरिंदर सिंह, मनदीप मोर, संजय।

मिडफील्डर: हरमनजीत सिंह, रबिचंद्रन सिंह मोइरंगथेम, विवेक सागर प्रसाद (कप्तान), विशाल सिंह, विशाल अंटिल।

फॉर्वड: शैलेंद्र लाकड़ा, रौशन कुमार, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News