Team India FTP: भारतीय क्रिकेट टीम अगले 5 साल में खेलेगी 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 T20 मैच, आईसीसी से प्लान रिलीज

Team India FTP: टीम इंडिया आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत अगले पांच साल में मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 141 बाइलैटरल इंटरनेशनल मैच खेलेगी, पांच साल में 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच खेलने है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-08-18 13:03 IST

Team India FTP (image social media)

Team India FTP: भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत अगले पांच साल में मई 2023 से अप्रैल 2027 के बीच 141 बाइलैटरल इंटरनेशनल मैच खेलेगी, भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच में हिस्सा लेंगी। जिसमें पाकिस्तान के विरुद्ध कोई सीरीज नहीं खेलनी है। जबकि वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 5 मैचों की हो गई है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब पांच मैच

इस में अगले पांच साल में ICC की दो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी के टूर्नामेंट और बाइलैटरल और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है। भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के विरुद्ध अब पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत को जुलाई-अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेलने हैं।

इस पांच साल के बीच बड़े ICC इवेंट्स

जून 2023 - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021-23

सितंबर 2023 -एशिया कप

अक्टूबर-नवंबर 2023 - वनडे वर्ल्ड कप 

जून 2024 - टी20 वर्ल्ड कप

फरवरी 2025 - चैंपियंस ट्रॉफी

जून 2025 - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25

सितंबर 2025 - एशिया कप

2023 विश्व कप से पहले 27 वनडे 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले के तय कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट खेलने आएगी भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी और 1991 के बाद यह पहली बार होने वाला है। भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेजबानी भी करेगा। भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच खेलेगी।

वर्ष 2023 में भारत का पूरा शेड्यूल

भारत के साल 2023 के शेड्यूल में 37 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाला है। जिसकी शुरुआत जनवरी के महीने में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज से होने जा रही है। जबकि साल का अंत दक्षिण अफ्रीका के दौरे से होगा, जहां भारत 2 टेस्ट 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा।

साल 2023 में भारत के मैच

न्यूज़ीलैंड - 3 ODI, 3 टी20, जनवरी

ऑस्ट्रेलिया - 4 टेस्ट, 3 वनडे जनवरी 

वेस्टइंडीज - 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20 जुलाई

ऑस्ट्रेलिया - 3 वनडे, नवंबर

ऑस्ट्रेलिया - 5 टी20, नवंबर

दक्षिण अफ्रीका - 2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20, दिसंबर।

Tags:    

Similar News