World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों की एवरेज 50 से ऊपर, किंग और प्रिंस का जलवा बरकरार

World Cup 2023 Team India: वे इस टूर्नामेंट में 594 रन बना चुके हैं, रोहित शर्मा भी टॉप पांच की लिस्ट में शामिल है और उन्होंने 503 रन बनाया है, सबके अलावा दोनों खिलाड़ियों का औसत भी काफी शानदार रहा है

Update:2023-11-14 16:20 IST

Team India (photo. Social Media)

World Cup 2023 Team India: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सभी टीमों को डोमिनेट किया है। टीम के लिए खेलने वाले पांच प्रमुख गेंदबाज और पांच प्रमुख बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपना सबसे बेस्ट दिया है। गेंदबाजों ने तो कुल मिलाकर 77 विकेट अब तक इस टूर्नामेंट में हासिल किए हैं। वहीं बल्लेबाजों ने भी रनों के मामले में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हासिल किया है। जिसके कारण टीम लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में भी पहुंची है।

वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों का औसत

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जिनमें विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक सर्वाधिक रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में 594 रन बना चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा भी टॉप पांच की लिस्ट में शामिल है और उन्होंने 503 रन बनाया है। इन सबके अलावा दोनों खिलाड़ियों का औसत भी काफी शानदार रहा है।

इस पूरे टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 55.75 की औसत से बैटिंग की है, उनके साथ ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 62.75 की औसत से बल्लेबाजी की है। विराट कोहली ने नंबर 03 पर बल्लेबाजी करते हुए 61.47 की औसत से बल्लेबाजी की है। श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 51.62 की औसत से बल्लेबाजी की है, नंबर पांच पर आने वाले केएल राहुल ने भी 54.95 की एवरेज से बैटिंग कर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को शीर्ष पर पहुंचा है।

हालांकि इस बीच सेमीफाइनल एक बड़ी चुनौती हो सकती है। लेकिन भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पर टीम इंडिया का इतिहास बहुत ज्यादा शानदार रहा है, भारत इस मैदान पर बहुत ही कम मैच हारी है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में भी भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। तो वहीं 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी टीम इंडिया ने इस मैदान पर बेहतरीन जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News