IND vs ENG: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन हुए यशस्वी जायसवाल के कायल, यशस्वी की कर दी इस बल्लेबाज के साथ तुलना

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल की तूफानी पारी को आर अश्विन ने सराहा

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2024-01-28 03:24 GMT
IND vs ENG (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली। इस टेस्ट मैच में एक के बाद एक हीरो सामने आ रहे हैं। लेकिन इसमें भारत के इस होनहार युवा बल्लेबाज ने मैच के पहले दिन जिस अंदाज में पारी खेली उसकी चर्चा अभी भी जारी है, जहां कईं बड़े दिग्गज यशस्वी की पारी की तारीफ करने में लगे हैं।

यशस्वी जायसवाल ने हैदराबाद टेस्ट में खेली 80 रन की पारी

भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड को मैच के पहले ही दिन बैकफुट पर धकेलने का काम किया। जहां वो पहले दिन 76 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। हालांकि वो अपनी पारी को 80 रन से आगे नहीं बढ़ा सके, लेकिन 74 गेंद में खेली गई इस पारी ने बहुत बड़ा इम्पेक्ट छोड़ा। इस छोटी सी उम्र में जिस तरह से उन्होंने धाकड़ अंदाज में अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं, उसे लेकर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन भी काफी खुश हैं।

जायसवाल की पारी की चर्चा जारी, अश्विन का छू ले गई दिल

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने यहां यशस्वी की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना टेस्ट मैचों में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से की है, जो टेस्ट मैचों में पहली ही गेंद से साहस के साथ गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। अश्विन ने बताया कि यशस्वी भी पंत के अंदाज में ही खेलते हुए नजर आते हैं।

यशस्वी टेस्ट फॉर्मेट को कर रहे हैं बेहतरीन अंदाज में समायोजित

हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, “मैं इस बात से हैरान हूं कि जायसवाल ने अपनी 76 रन की पारी में एक भी गलती नहीं की। और पांच दिनी फॉर्मेट में जायसवाल ने खुद को ऐसे समयोजित किया है, जितनी सरलता से कोई मछली पानी में विचरण करती है।“

जायसवाल में दिखता है ऋषभ पंत जैसा निर्भीक अंदाज- आर अश्विन

इसके बाद आगे इस फिरकी गेंदबाज ने कहा कि, “आईपीएल में जायसवाल का बहुत ही शानदार समय रहा। और उसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शुरुआत की थी। मैं उनकी बैटिंग का पूरा मजा ले रहा हूं। मुझे उनके भीतर ऋषभ पंत दिखाई पड़ रहा है। निर्भीक क्रिकेट खेलना उनके लिए बहुत ही बढ़िया निकल पड़ा है। और उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक भी गलती नहीं की।“

Tags:    

Similar News