IPL-10 : गुजरात और दिल्ली आज होंगे आमने-सामने, होम ग्राउंड पर होगा किस्मत का फैसला
पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मात खाने वाले गुजरात लायंस आज बुधवार (10 मई) को एक बार फिर उसके सामने उतरेगी। कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा मैच;
कानपुर: पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मात खाने वाले गुजरात लायंस आज बुधवार (10 मई) को एक बार फिर उसके सामने उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछली हार का बदला लेने की होगी। ये दोनों टीमें आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में सम्मान की लड़ाई लड़ती नजर आएंगी।
यह भी पढें...IPL-10: कानपुर पहुंची गुजरात लायंस की टीम, नकाब में नजर आईं इरफ़ान की वाइफ
उम्मीदों को मिला बड़ा झटका
इस सीरिज में दिल्ली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही। अपने घर में सनराइजर्स और गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जगाई थीं। लेकिन, इसके बाद मुंबई के खिलाफ बुरे प्रदर्शन के चलते मिली हार से उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
यह भी पढें...IPL में मुंबई वाले शर्मा जी को पसंद न आई हैदराबादी बिरयानी…मियां सात विकेट से हारे जो थे
पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया
दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में दिल्ली के युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने बेहतरीन तूफानी पारियां खेली थीं। बल्लेबाजी में दिल्ली पंत पर काफी हद तक निर्भर करेगी।
दिल्ली की बल्लेबाजी पूरे सत्र में एक-दो मौकों को छोड़ कर खराब ही रही है, लेकिन पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। दिल्ली की गेंदबाजी कागज पर मजूबत दिखती है लेकिन मैदान पर गेंदबाज एकजुट प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।
यह भी पढें...IPL-10: ब्रावो की जगह गुजरात लायंस को मिला टीम इंडिया के इस अनसोल्ड पठान का साथ
बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका
गुजरात का प्रदर्शन दिल्ली से थोड़ा ही बेहतर रहा है। वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है। ब्रेंडन मैक्लम के जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। मैक्लम और कप्तान सुरेश रैना के अलावा गुजरात का कोई और बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए पिछले मैच में जरूर ड्वायन स्मिथ और ईशान किशन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी है जो पूरे सत्र में असफल रही है।
यह भी पढें...बीसीसीआई चीफ ने कहा- आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं एमएस धोनी
टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स :
जहीर खान, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, मार्लोन सैमुअल्स।
गुजरात लायंस :
सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, आकाशदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, जेसन रॉय, शैली शौर्य, तेजस बारोका और इरफान पठान।