IPL 10: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 2 विकेट से हराया
दिल्ली को पहले गेंदबाजी का फायदा भी मिला। चौथे ओवर में ड्वेन स्मिथ रन आउट हो गये। अगले ही ओवर में गुजरात के कप्तान रैना भी पैट कमिन्स की गेंद पर 6 रन बना कर आउट हो;
कानपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 50वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने गुजरात लायंस को 2 विकेट से हराया। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार (10 मई) को खले गए इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 196 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें श्रेयस अय्यर ने शानदार 96 रन की इनिंग खेली। इससे पहले गुजरात लायंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसमें एरोन फिंच ने 69 और दिनेश कार्तिक ने 40 रन बनाए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 92 रन की पार्टनरशिप की।
गुजरात लायंस की इनिंग
-गुजरात लायंस को पहला झटका 3.1 ओवर में लगा।
-ड्वेन स्मिथ 8 रन बनाकर आउट हुए।
-टीम का दूसरा विकेट 5.5 ओवर में 46 रन के स्कोर पर गिरा।
-पैट कमिन्स ने कैप्टन सुरेश रैना को 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
-अगले ही ओवर में तीसरा झटका लगा।
-6.3 ओवर में अमित मिश्रा की बॉल पर इशान किशन (34) को जहीर खान ने कैच कर लिया।
-चौथा विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में 16.1 ओवर में गिरा।
-वे कार्लोस ब्रेथवेट की बॉल पर कोरी एंडरसन के हाथों कैच हो गए।
-पांचवां विकेट एरोन फिंच (69) का रहा।
-वे 18.3 ओवर में 180 रन के स्कोर पर मो. शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए।
-फिंच ने 39 बॉल पर 69 रन बनाए।
-फिंच ने अपनी इनिंग में 6 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।
-दिनेश कार्तिक और एरोन फिंच ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 बॉल पर 92 रन की पार्टनरशिप की।
-कार्तिक 28 बॉल पर 40 रन की इनिंग खेली।
-जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
-गुजरात की ओर से जेम्स फॉल्कनर ने 2 और प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी और धवल कुलकर्णी ने 1-1 विकेट झटके।
दिल्ली डेयरडेविल्स की इनिंग
-दिल्ली को पहला झटका 1.3 ओवर में 11 रन के निजी स्कोर पर प्रदीप सांगवान ने दिया।
-उन्होंने संजू सैमसन (10) को बोल्ड कर दिया।
-इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत (4) सुरेश रैना के थ्रो पर रन आउट हो गए।
-तीसरा विकेट 7.3 ओवर में 72 के स्कोर पर गिरा।
-जेम्स फॉक्नर की बॉल पर करुण नायर (30) को ड्वेन स्मिथ ने कैच कर लिया।
-मार्लोन सैमुअल्स (1) के रूप में 9.6 ओवर में दिल्ली का चौथा विकेट गिरा।
-वे रवींद्र जडेजा के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए।
-12वें ओवर में की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने एक और रन आउट करते हुए दिल्ली का पांचवा विकेट झटका।
-इस दौरान कोरी एंडरसन (6) रन आउट हो गए।
-छठा विकेट 13.5 ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट (11) का रहा।
-धवल कुलकर्णी ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
-18.2 ओवर में पैट कमिन्स (24) फॉक्नर की बॉल पर ड्वेन स्मिथ को कैच दे बैठे।
-8वां विकेट श्रेयस अय्यर का गिरा।
-19.2 ओवर में बेसिल थंपी की बॉल वह बोल्ड हो गए
-श्रेयस 57 बॉल पर 96 रन बनाकर आउट हुए।
-जिसमें उन्होंने 15 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
-श्रेयस ने पैट कमिन्स के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की।
-दिल्ली के लिए शमी, मिश्रा, कमिन्स और ब्रेथवेट को 1-1 विकेट मिला।
प्लेइंग इलेवन:
गुजरात लायंस
ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, सुरेश रैना (कैप्टन), दिनेश कार्तिक, एरोन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी, अंकित सोनी
डिल्ली डेयरडेविल्स
संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, मार्लोन सैमुअल्स, कार्लोस ब्राथवेट, पैट कमिन्स, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, जहीर खान (कैप्टन)